2011-03-30 12:36:08

रोमः सन्त इजिदियो संगठन द्वारा शाहबाज़ भट्टी पर सम्मेलन


रोम, 30 मार्च सन् 2011 (सेदोक): रोम के लोकधर्मी काथलिक संगठन सन्त इजिदियो ने पाकिस्तान में मारे गये अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज़ भट्टी पर आगामी पाँच अप्रैल को एक सम्मेलन के आयोजन की घोषणा कि है जिसमें इटली तथा पाकिस्तान के राजनीतिज्ञों, पत्रकारों एवं मानवाधिकार समर्थक नेताओं सहित अनेक काथलिक धर्माधिकारी भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन का विषय होगाः "पाकिस्तान में सम्वाद एवं सहअस्तित्व के लिये संघर्ष करता शाहबाज़ भट्टी का जीवन"।

दो मार्च को पाकिस्तान का राजधानी इस्लामाबाद में मुसलमान चरमपंथियों ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज़ भट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच मैत्री, सहअस्तित्व एवं सम्वाद तथा न्याय एवं मावाधिकारों की सुरक्षा के लिये शाहबाज़ भट्टी ने सदैव अपनी आवाज़ बुलन्द की थी।

सन्त इजिदियो संगठन के अध्यक्ष तथा मानवाधिकार कार्यकर्त्ता मार्कों इमपालियात्सो सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे तथा इटली के विदेश मंत्री फ्राँको फ्रातीनी, सन्त इजिदियो संगठन के आन्द्रेया रिकार्दी, स्व. मंत्री शाहबाज़ भट्टी के भाई पौल भट्टी, लाहौर के बादशाही मस्जिद के प्रधान ईमाम सैयद मुहम्मद अब्दुल कबीर आज़ाद और फ़ैसलाबाद के काथलिक धर्माध्यक्ष जोसफ कूट्स सम्मेलन के सहभागियों को सम्बोधित करेंगे।

सम्मेलन के उपरान्त रोम के सन्त बार्थोलोम गिरजाघर में एक विशिष्ट प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया है।
 







All the contents on this site are copyrighted ©.