2011-03-30 12:33:43

बोगोटाः ख्रीस्त के साक्षात्कार हेतु सन्त पापा ने परिवारों को किया प्रोत्साहित


बोगोटा, 30 मार्च सन् 2011 (ज़ेनित): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें परिवारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वे धर्मग्रन्थ पाठों, संस्कारों एवं प्रार्थनाओं द्वारा ख्रीस्त के संग गहन साक्षात्कार को साकार करें।

परिवार प्रेरिताई पर, बोगोटा में जारी लातीनी अमरीका तथा करीबियाई देशों के काथलिक धर्माध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित अपने सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने धर्माध्यक्षों से निवेदन किया कि वे परिवारों को ईश वचन सुनने, प्रार्थना करने, संस्कारों में सहभागी बनने तथा उदारता के कार्यों में लगने हेतु प्रोत्साहन दें ताकि वे प्रभु ख्रीस्त के साथ साक्षात्कार का अनुभव प्राप्त कर सकें।

परिवार प्रेरिताई पर बोगोटा में आयोजित धर्माध्यक्षों की बैठक शुक्रवार तक जारी रहेगी।

सन्त पापा ने कहा कि, "इस प्रकार, परिवार आध्यात्मिक को व्यवहार रूप देने में समर्थ बनेंगे तथा ख्रीस्त के सुसमाचार के अनुकूल जीवन की नैतिक मांगों को, बिना किसी भय के, पूरा कर पवित्रता में अग्रसर हो सकेंगे।"

इस कार्य के लिये सन्त पापा ने परिवार प्रेरिताई में संलग्न पुरोहितों एवं धर्मशिक्षकों को उचित प्रशिक्षण देने का परामर्श दिया और कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा का आश्वासन पाने तथा वैवाहिक एवं पारिवारिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिये सभी शुभचिन्तक स्त्री-पुरुषों का सहयोग अनिवार्य है।

सन्त पापा ने कहा कि प्रभु ख्रीस्त हमें प्रेरित करते हैं कि हम परिवार के प्रत्येक सदस्य में उस प्रेम की योजना का दर्शन करें जिसकी रचना प्रभु ईश्वर ने प्रत्येक मानव व्यक्ति के लिये की है।







All the contents on this site are copyrighted ©.