2011-03-26 12:58:51

मनीला में जीवन और आजन्म अंतरराष्ट्रीय दिवस


मनीला, 26 मार्च, 2011 (ज़ेनित) 25 मार्च शुक्रवार को जीवन और आजन्मों के लिये मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर फिलीपीन्स के मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल गौदेन्सियो बोरबोन रोजालेस ने लूनेता में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया।

उकान समाचार ने बताया कि फिलीपींस के लिये यह दिन विशेष महत्त्व का रहा क्योंकि पूरे देश में जन्म नियंत्रण और परिवार नियोजन संबंधी विवादास्पद विधेयक पर बहस जारी है।

हाल के दिनों में जनप्रतिनिधियों ने विवादास्पद ‘रिप्रोडक्टिव हेल्थ बिल’ (प्रजनन स्वास्थ्य विधेयक) से अनेक प्रावधानों को वापस ले लिया है। इन वापस प्रावधानों में परिवार में सिर्फ़ दो बच्चों की सीमा निर्धारण के लिये प्रोत्साहन देना भी शामिल है।

विदित हो कि मनीला महाधर्मप्रांत के विश्वासियों को लिखे अपने पत्र कार्डिनल रोजालेस ने घोषणा की थी कि येसु के देहधारण के पर्व के अवसर पर एक प्रार्थना रैली आयोजित की जायेगी ताकि जीवन और परिवार के मूल्यों को लोगों को समझाया जा सके।

कार्डिनल रोजालेस ने कहा कि " हमारे देश में इस प्रजनन स्वास्थ्य विधेयक को पारित होने नहीं दिया जायेगा। " उन्होंने का कि सरकार को इस बात का खुलासा करना चाहिये कि इस" विधेयक को लाने का मकसद " क्या है।

उन्होंने बल देकर कहा कि " फिलीपीनो समुदाय और युवाओं को आत्मसंयम के मूल्य " को समझाया जाना चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.