2011-03-24 17:51:44

त्रिपोली के अपोस्तोलिक विकर का कहना हमें बमों से नहीं वार्ता नहीं कर पाने की अक्षमता का भय


(त्रिपोली लीबिया 24 मार्च फीदेस) लीबिया में त्रिपोली के प्रेरितिक विकर धर्माध्यक्ष जियोवान्नी इन्नोसेंसो मारतिनेली ने कहा है कि वे बमों से नहीं डरते लेकिन शांतिपूर्ण समाधान पाने के लिए संवाद करने के प्रयास में अक्षम होने का भय है।
धर्माध्यक्ष मारतिनेली ने कहा कि टेलिविजन में गद्दाफी ने पुनः कहा है कि वे कदापि आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। धर्माध्यक्ष ने कहा कि हिंसा और मौतों को समाप्त करने के लिए संधि करने तथा इसके बाद संबंधित पक्षों के मध्य संवाद करने की जरूरत है।
स्थानीय समाचारों के अनुसार गठबंधन सेना ने त्रिपोली में रात्रि में सैन्य लक्ष्यों पर क्रूज मिसाइलों से हमला किया। लीबिया के विभिन्न क्षेत्रों में कर्नल गद्दाफी के प्रति निष्ठा रखनेवाली ताकतों और विद्रोहियों के मध्य झड़प होने की खबरें हैं।
बीबीसी समाचार सेवा के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने लीबिया में सभी पक्षों से अपील की है कि वे संघर्ष छोड़े। जो कोई भी मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है उसकी जिम्मेदारी तय की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.