2011-03-18 15:28:32

महाधर्माध्यक्ष दोलान ने जापान के धर्माध्यक्ष को प्रार्थना और सहृदयता का आश्वासन दिया


(वाशिंगटन सीएनएस) न्यूयार्क के महाधर्माध्यक्ष तिमोथी एम दोलान ने जापान में जारी बचाव और राहत कार्यों के मध्य ओसाका के महाधर्माध्यक्ष लेओ जुन इकेनागा को अमरीका की काथलिक चर्च की प्रार्थना और सहृदयता का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे जापान में आये भयंकर भूकम्प के प्रति जागरूक हो कर लिख रहे हैं। पीड़ा, जीवन का विनाश, भौतिक क्षति के बारे में आनेवाली प्रारम्भिक रिपोर्ट इस प्रकार के व्यापक घटना की वास्तविकता को समझने की हमारी क्षमता को चुनौती देते हैं। अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष दोलान ने 14 मार्च को लिखा। इस पत्र की प्रकाशना 16 मार्च को की गयी जो जापान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष इकेनागा को सम्बोधित था।
उन्होंने कहा कि यहउनाक पहला पत्र है ताकि इस कठिनाई के क्षण में अमरीका के धर्माध्यक्षों और विश्वासियों की सहृदयता और प्रार्थना का आश्वासन दे सकें। उन्होंने कहा कि ले कलीसिया तथा जापान के लोगों को येसु की माँ मरिया की मध्यस्थता के सिपुर्द करते हैं तथा उन सबके लिए माता मरियम के देखरेख की कामना करते हैं जो भूकम्प और उसके बाद आये कंपन के कारण पीड़ा सह रहे हैं। जापान में चर्च के अधिकारी 11 मार्च के आये भूकम्प और सुनामी से हबुरी तरह प्रभावित क्षेत्र सेन्दाई में मानवतावादी तथा राहत कार्यों का समन्वय करने के लिए आकस्मिक केन्द्र की स्थापना कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.