2011-03-16 12:27:51

इस्लामाबादः ईशनिन्दा कानून के तहत गिरफ्तार कराची के ईसाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


इस्लामाबाद, 16 मार्च सन् 2011, (एशियान्यूज़): पाकिस्तान में, ईशनिन्दा कानून के तहत गिरफ्तार, लाहौर के मूल निवासी तथा कराची में रहनेवाले कँवर डेविड की 14 मार्च को कारावास में मृत्यु हो गई। पुलिस ने हृदयाघात को मृत्यु का कारण बताया है किन्तु मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं ने इस अचानक मौत की जाँचपड़ताल का आह्वान किया है।

बताया जाता है कि पेन्टर कँवर डेविड कराची में अपना कारोबार चलाता था जहाँ सन् 2006 में व्यावसाय में उसके प्रतिद्वन्दी ने उसपर हज़रत मुहम्मद के अपमान का झूठा आरोप लगाकर गिरफ्तार करवा दिया था। सन् 2006 से कारावास में बन्द कँवर डेविड को कई बार जेल के गार्डों एवं क़ैदियों की हिंसा का शिकार बनाया गया था।

एशिया समाचार से बातचीत में इस्लामाबाद-रावलपिन्डी के काथलिक धर्माध्यक्ष रूफिन एन्थोनी ने सम्पूर्ण पाकिस्तानी काथलिक कलीसिया की ओर से गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डेविड पर झूठा आरोप लगाया गया था तथा ईश निन्दा कानून के तहत उसे आजीवन कारावास का दण्ड दिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार को ईश निन्दा कानून को बदलने पर गम्भीरता पूर्वक विचार करना होगा जिसके तहत निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है।

धर्माध्यक्ष रुफिन ने कहा कि पाकिस्तान की कलीसिया अभी दो मार्च को हुई मंत्री शाहबाज़ भट्टी की हत्या के दुख से उभर भी नहीं पाई थी कि दूसरी मौत उसके समक्ष हाज़िर हो गई है। उन्होंने प्रश्न किया कि इस अन्यायपूर्ण कानून के तहत अल्पसंख्यकों को और कितना खून बहाना होगा? डेविड की मौत को धर्माध्यक्ष एन्थोनी ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिये एक और काला दिन घोषित तथा सरकार से सूक्ष्म जाँच पड़ताल की मांग की।







All the contents on this site are copyrighted ©.