2011-03-10 16:58:05

थाईलैंड के सुलक शिवाराकसा को निवानो शांति पुरस्कार


(रोम 9 मार्च सीएनएस ) निवानो पीस फाऊंडेशन ने सन 2011 के निवानो पीस प्राइज के लिए थाईलैंड के सुलक शिवाराकसा को चुना है। सन 1933 में चीनी मूल के परिवार में जन्मे बौद्ध विशेषज्ञ और कार्यकर्त्ता शिवाराकसा ने अनेक गैर सरकारी संगठनों तथा एंगेजड बुद्धिज्म मूवमेंट सहित अनेक आध्यात्मिक अभियानों की स्थापना की है। उन्होंने थाईलैड में सामाजिक और राजनैतिक सुधार के लिए तथा विश्व में और अधिक न्याय का भी आह्वान किया है। उन्होंने अमरीका के बारकेल्ली स्थित यूनिवर्सिटी ओफ कैलिफोर्निया, यूनिवसिटी ओफ हवाई और न्यूयार्क के कोरनेल यूनिवर्सिटी ओफ इताका में अध्यापन किया है।
निवानो पीस फआउंडेशन ने निवानो पीस प्राइज की स्थापना उन व्यक्तियों या संगठनों को सम्मान और प्रोत्साहन देने के लिए किया है जो अंतरधार्मिक सहयोग और शांति को बढ़ावा देने के लिए सार्थक रूप से योगदान दिये हैं।
सुलक शिवाराकसा को यह पुरस्कार 19 मई को जापान के टोकियो में आयोजित समारोह में दिया जायेगा। पुरस्कार के रूप में उन्हें एक पदक तथा नकद पुरस्कार के रूप में दो लाख चालीस हजार डालर दी जाएगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.