2011-03-08 11:46:58

वाटिकन सिटीः परमधर्मपीठ से संलग्न एशिया के राजदूतों की बैठक


वाटिकन सिटी, 8 मार्च, सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन में गुरुवार को परमधर्मपीठ से संलग्न एशिया के राजदूतों की बैठक होने जा रही है।

वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि बैठक का आयोजन वाटिकन स्थित संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा किया गया है जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल जान फ्राँन्को रवासी करेंगे।

बैठक का पहला सत्र "एशिया में अन्तरसांस्कृतिक सहयोग" विषय पर विचार विमर्श से सम्पन्न होगा। दूसरा सत्र रोम के वाणिज्य मण्डल द्वारा आयोजित सामाजिक एवं सांस्कृतिक समारोह से ताकि एशिया के राजदूत अनन्त शहर रोम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से वाकिफ़ हो सकें।

विज्ञप्ति में कहा गया कि संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद विभिन्न राजदूतावासों, विशेष कर, एशियाई देशों के राजदूतावासों से सक्रिय योगदान प्राप्त करती रही है। उक्त बैठक एवं समारोह का उद्देश्य राजदूतावासों एवं परमधर्मपीठीय परिषद के बीच विद्यमान सम्बन्धों को और अधिक मज़बूत करना है ताकि सांस्कृतिक सहयोग के विकास हेतु नये तरीकों की खोज की जा सके।







All the contents on this site are copyrighted ©.