2011-03-08 11:43:29

पाकिस्तानः सन्त पापा के शब्द सान्तवना का स्रोत, महाधर्माध्यक्ष सल्दाना


पाकिस्तान, लाहौर, 8 मार्च, सन् 2011 (एशिया न्यूज़): लाहौर के काथलिक महाधर्माध्यक्ष लॉरेन्स सल्दाना ने कहा है कि पाकिस्तान के ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक मामलों के स्व. मंत्री शाहबाज़ भट्टी द्वारा पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून के विरुद्ध आरम्भ अभियान को वे दृढ़तापूर्वक जारी रखेंगे।

दो मार्च को इस्लामाबाद में मंत्री शाहबाज़ भट्टी की मुसलमान चरमपंथियों ने हत्या कर दी थी। पाकिस्तान के मंत्रीमण्डल में वे एकमात्र काथलिक मंत्री थे।

आठ मार्च को पाकिस्तान के काथलिक राजनीतिज्ञों के लिये शाहबाज़ भट्टी की याद में अर्पित ख्रीस्तयाग की पूर्वसन्ध्या महाधर्माध्यक्ष ने एशिया समाचार से कहा कि पाकिस्तान के ख्रीस्तीय दृढ़ सकल्प के साथ इस अभियान को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का ख्रीस्तीय समुदाय इस बर्बर हत्या से हताहत है किन्तु रविवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा कहे शब्दों ने उन्हें राहत और सान्तवना प्रदान की है।

रविवार को देवदूत प्रार्थना के बाद सन्त पापा ने पाकिस्तानी मंत्री शाहबाज़ भट्टी के बलिदान का स्मरण कर पाकिस्तानी ख्रीस्तीयों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रार्थना की थी कि मंत्री भट्टी का मर्मस्पर्शी बलिदान सम्पूर्ण मानवजाति के हित में, धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा हेतु, पाकिस्तान के ख्रीस्तीयों में साहस एवं समर्पण की लौ को पुनः प्रज्वलित करे।

महाधर्माध्यक्ष सल्दाना ने कहा कि मंत्री शाहबाज़ भट्टी समाज के कमज़ोर वर्ग के प्रति समर्पित थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का ईश निन्दा कानून ही सभी समस्याओं का मूल कारण है इसलिये अब हम और अधिक मज़बूती के साथ इसका विरोध करने के लिये कृत संकल्प हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.