2011-03-04 16:10:34

कलीसिया को सुनने तथा समुदाय बनाने में नयी मीडिया की मदद


(वाटिकन सिटी सीएनएस) सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव मान्यवर पौल तिघे ने कहा कि अच्छे सम्प्रेषण का छिपा रहस्य सुनना है तथा अनेक तकनीकियाँ इस दिशा में बहुत सहायता कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नवीन मीडिया का सफलतापूर्वक उपयोग करने की कुँजी संबंधों को बनाने में निहित है न कि केवल सूचनाओं का हस्तांतरण करने में। उन्होंने कहा कि अच्छे सम्प्रेषण की शुरूआत सुनने से होती है और नयी तकनीकियाँ इसमें मदद कर सकती हैं यदि आप इनका सही इस्तेमाल करते हैं।

सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की 28 फरवरी से 3 मार्च तक भाषा और सम्प्रेषण शीर्षक से सम्पन्न पूर्णकालिक बैठक में अमरीका के लोस एंजिल्स के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रोजर एम महोनी ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि कलीसिया को पहले से कहीं अधिक युवा काथलिकों की सहायता लेने की सूची को बनानी होगी जो नवीन तकनीकियों का उपयोग करने में माहिर हैं तथा इस महान काम में कलीसिया को सहायता देने के लिए उत्सुक हैं।

महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रोजर एम महोनी ने काथलिक न्यूज सर्विस से कहा कि उनके विचार में युवाओं की सेवा करना और उनके द्वारा अर्पित नेतृत्व के लिए पहले से कहीं अधिक ध्यान देने की जरूरत है। युवाओं को ठोस मजबूत प्रशिक्षण तथा अधिक सक्रिय भूमिका अदा करने देने से यह उन्हें मदद करता है कि वे कलीसिया और अपने विश्वास के बारे में अपनी जिम्मेवारी लेते हैं तथा नये तरीकों से सुसमाचार की उदघोषणा करने के लिए हम सबके साथ और अधिक मिलकर काम करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.