2011-03-03 17:40:38

वाटिकन द्वारा पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री की हत्या की निन्दा


पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज भट्टी की बुधवार को की गयी हत्या की निन्दा करते हुए वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा उनकी हत्या हिंसा का नया और त्रासदीपूर्ण कृत्य है। यह दिखाता है कि संत पापा कितने सही हैं जब वे सामान्य तौर पर धार्मिक स्वतंत्रता तथा ईसाईयों के खिलाफ हिंसा के मुददों पर ध्यान देने के लिए जोर देते हैं।
फादर फेदेरिको ने 2 मार्च को कहा कि भटटी पहले काथलिक थे जो पाकिस्तान में इतने उच्च पद पर देश की सेवा कर रहे थे, उन्हें ईशनिन्दा कानून की आलोचना करने के बाद जान से मारने की अनेक धमकियाँ मिली थीं। ईश निन्दा कानून का उपयोग ईसाईयों तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने के लिए किया गया है।
ज्ञात हो कि विगत सितम्बर माह में शाहबाज भटटी ने वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की थी तथा देश में विभिन्न धार्मिक समुदायों के मध्य शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का प्रसार करने के प्रति अपने समर्पण के बारे में कहा था।
फादर लोम्बार्दी ने कहा कि हत्या के शिकार हुए व्यक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए हम हिंसा के अकथनीय कृत्य की निन्दा करते हैं तथा पाकिस्तान के ईसाईयों को अपनी निकटता का आश्वासन देते हैं जो नफरत के कारण पीड़ित हैं। हमारा आग्रह है कि प्रत्येक व्यक्ति धार्मिक स्वतंत्रता तथा हिंसा और अत्याचार का लक्ष्य बनाये गये ईसाईयों की रक्षा करने की आकस्मिक जरूरत को महसूस करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.