2011-03-03 17:41:48

पाकिस्तान के धर्माध्यक्षों ने काथलिक मंत्री की हत्या की निन्दा की


पाकिस्तान धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष लाहौर के महाधर्माध्यक्ष लौरेंस सल्दान्हा ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के काथलिक मंत्री की हत्या की हम निन्दा करते हैं। हम सब जीवन विरोधी कृत्य की घोर भर्त्सना करते हैं। हम सरकार, संस्थानों तथा पूरे देश का आह्वान करते हैं कि इन मुददों के बारे में निर्णय ले क्योंकि इस प्रकार की परिस्थिति का अंत होना चाहिए जहाँ हिंसा का प्रभुत्व हो।
फैसलाबाद के धर्माध्यक्ष जोसेफ कूटस ने कहा कि हम सतर्क हो गये है। यह चरमपंथ का चिह्न है तथा बिना भेदभाव के सबलोगों को प्रभावित करता है जो सत्य, न्याय और शांति कि रक्षा करने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि शाहबाज भट्टी सच्चे, स्पष्ट, पारदर्शी और साहसी व्यक्ति थे। वे जानते थे कि उनका जीवन खतरे में है तथापि वे पीछे नहीं हटे। धर्माध्यक्ष कूटस ने कहा कि उनके मन में श्री भटटी के लिए गहन सम्मान था। हम उनके लिए गहन रूप से प्रार्थना करेंगे।
पाकिस्तान में न्याय और शांति संबंधी राष्ट्रीय आयोग के कार्यकारी निदेशक पीटर जेकब ने मंत्रि भटटी के बारे में कहा कि हम एक साथ बहुत काम किये। वे संघर्ष के राजनैतिक पहलूओं का प्रबंध कर रहे थे जबकि हम मानव अधिकारों और सामाजिक पक्ष की देखरेख कर रहे थे।
पाकिस्तान में काथलिक चर्च ने मंत्री शाहबाज भटटी की हत्या के विरोध में तीन दिन के शोक मनाने की घोषणा की है। पाकिस्तान धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा जारी वक्तव्य में साहसी देशभक्त मंत्रि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा गया है कि उन्होंने सदैव अंतर धार्मिक सौहार्द के लिए काम किया।
लाहौर के आंगलिकन धर्माध्यक्ष अलेक्जेंडर जोन मलिक ने श्री भटटी की हत्या की निन्दा की है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी तथा पाकिस्तान मुसलिम लीग नवाज के नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.