2011-03-02 12:29:35

इस्लामाबादः बन्दूकचियों द्वारा पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मंत्री की हत्या


इस्लामाबाद, 02 मार्च सन् 2011 (ए.पी.): पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में, बुधवार को बन्दूकचियों ने गोली मार कर पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज़ भट्टी की हत्या कर दी।

पुलिस अफ़सर मुहम्मद इक़बाल के अनुसार अज्ञात बन्दूकचियों ने उस समय मंत्री शाहबाज़ भट्टी पर गोलियों की बौछार कर दी जब वे अपनी मोटर गाड़ी पर सवार कार्यालय की ओर जा रहे थे। शफ़िया अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार अस्पताल पहुँचने तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी तथा उनका गाड़ी चालक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

किसी भी दल ने हत्या की ज़िम्मेदारी नहीं ली है किन्तु प्रायवेट टी.वी.चैनलों ने उन पर्चियों को दिखाया जो पाकिस्तानी तालेबान दल की मानी जा रही हैं। पर्चियों पर धमकियाँ भी लिखी गई हैं कि ईश निन्दा कानून का विरोध करनेवालों का यही हाल होगा।

पाकिस्तान के मंत्रीमंडल में मंत्री शाहबाज़ भट्टी एकमात्र ख्रीस्तीय थे। उन्होंने ईश निन्दा कानून के सुधार की अनेक अपीलें की थीं तथा इस कानून के तहत कई माहों से कारावास में बन्द आसिया बीबी की रिहाई की गुहार लगाई थी।

ग़ौरतलब है कि जनवरी माह में पंजाब प्रान्त के गर्वनर सलमान तासीर की भी ईश निन्दा कानून का विरोध करने की वजह से हत्या कर दी गई थी।

मंत्री शाहबाज़ भट्टी के क़रीबी मित्र रोबिनसन अशगर ने बताया कि जनवरी माह में पंजाब के गवर्नर की हत्या के बाद से मंत्री भट्टी को कई बार मौत की धमकियाँ दी गई थीं।

पाकिस्तान के सरकारी नेताओं ने हत्या की कड़ी निन्दी की है। राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी की सहयोगी फराहनाज़ इसफ़ानी ने कहा कि "यह पाकिस्तान की हर उदारवादी, प्रगतिशील तथा मानवतावादी आवाज़ को बन्द करने साज़िश है।"

पाकिस्तान के सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने हत्या को दुखद एवं पाकिस्तान के लिये अपार क्षति बताते हुए कहा कि मंत्री भट्टी ने अन्तरधार्मिक सम्भाव एवं सम्मान को प्रोत्साहित करने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।







All the contents on this site are copyrighted ©.