2011-03-01 12:24:30

वाटिकन सिटीः यूरोपीय संसद अध्यक्ष ने सन्त पापा से की मुलाकात


वाटिकन सिटी, पहली मार्च सन् 2011 (सेदोक): यूरोपीय संसद के अध्यक्ष जरसी बूज़ेक ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद जारी वाटिकन की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वार्ता मैत्रीपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसके दौरान "काथलिक कलीसिया, यूरोपीय संसद तथा अन्य यूरोपीय संस्थाओं के बीच सम्बन्धों तथा कलीसिया के योगदान पर विचारों के आदान प्रदान का फलप्रद अवसर मिला।"

विज्ञप्ति में कहा गया अन्य अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी सन्त पापा तथा यूरोपीय संसद अध्यक्ष के बीच बातचीत हुई। "उदाहरणार्थ धार्मिक स्वतंत्रता को प्रोत्साहित करने के प्रति समर्पण तथा विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की सुरक्षा।"

विज्ञप्ति के अनुसार सन्त पापा के साथ मुलाकात के उपरान्त यूरोपीय संसद के अध्यक्ष जरसी बूज़ेक ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने तथा वाटिकन विदेश सचिव दोमनिक मामबेरती से भी मुलाकातें की।







All the contents on this site are copyrighted ©.