2011-02-28 20:14:05

संत पापा की यादगारी में सातमंजिला संग्रहालय


बकोलोद, फिलिपीन्स, 28 फरवरी, 2011 (उकान) सेन्ट्रल फिलिपीन्स के बकोलोद धर्मप्रांत संत पापा जोन पौल द्वितीय के सम्मान एवं यादगारी में एक लाइटहाउस संग्रहालय बनवाया है।

बकोलोद स्थित संत सेबास्तियन महागिरजाघर के रेक्टर और सामाजिक संप्रेषण केंद्र के निदेशक फादर फेलिक्स पासक्विन ने बताया कि " मछुवों के लिये यह प्रकाश और तीर्थयात्रियों की आध्यात्मिक यात्रा के लिये ज्योति का कार्य करेगा। "

उन्होंने कहा कि " विश्व के तीर्थयात्री और हर वर्ग के लोग इस संग्रहालय को देखने आयेंगे और संत पापा जोन पौल द्वितीय के जीवन से उँजियाला प्राप्त करेंगे जिन्होंने 30 साल पहले बकोलोद धर्मप्रांत के लोगों को प्रेरित किया था।"

विदित हो कि सन् 1981 ईस्वी में संत पापा जोन पौल द्वितीय ने बकोलोद धर्मप्रांत का प्रेरितिक दौरा किया था जब स्वर्गीय धर्माध्यक्ष अनतोनियो फोरतिच बकोलोद के धर्माध्यक्ष थे।

उन्होंने बताया कि " संत पापा जोन पौल द्वितीय के 1 मई को धन्य घोषणा समारोह के पूर्व संग्रहालय का तैयार हो जाना बड़े ही खुशी की बात है।" फादर पासक्विन बताया कि ‘म्यूजियम ऑफ लिव एंड लव’ के निर्माण की योजना दो साल धर्मप्रांत के शतवर्षीय जुबिली के समय पहले बनी थी।

सात मंजिले संग्रहालय का निर्माण में 700 स्केवयर मीटर जमीन में हुआ है। इस जमीन को एक व्यवसायी ने यह कहते हुए दान कर दिया था कि संत पापा जोन पौल के बकोलोद आगमन पर उन्हें " कृपायें " प्राप्त हुई थीं।

अन्य अनेक वस्तुओं के अलावा इस संग्रहालय में संत पापा की यात्रा की तस्वीरें, उनका भाषण और पवित्र मिस्सा पूजा के समय प्रयोग में लाया गया परिधान रखा गया है।
फादर पासक्विन ने आशा व्यक्त की है कि " पवित्र सप्ताह में संग्रहालय देखने वालों की संख्या में भारी वृद्धि होगी।"








All the contents on this site are copyrighted ©.