2011-02-25 17:24:40

टयूनिशिया में पुलिस ने पोलिश पुरोहित के संदिग्ध हत्यारे को गिरफ्तार किया


(टयूनिश 23 फरवरी सीएनए) टयूनिशिया में पुलिस ने 18 फरवरी को मारे गये 34 वर्षीय पोलिश पुरोहित फादर मारेक मारियुस रायबिंस्की की हत्या के मामले में एक संदिग्ध हत्यारे को गिरफ्तार किया है। हत्या के सिलसिले में पुलिस ने स्थानीय कामगार चोकरी बेन मुस्तफा बेल सादेक एल मेसतिरी को गिरफ्तार किया है। पोलैंड के सलेशियन मिशनरी पुरोहित फादर रायबिंस्की का शव टयूनिश के शहरी क्षेत्र मोनाउमा स्थित स्थानीय सलेशियन विद्यालय के पार्किंग स्थल पर पाया गया था।
घटना के बारे में टयूनिस के धर्माध्यक्ष एलियास निमेह लाहाम ने फीदेस समाचार सेवा को 23 फरवरी को बताया कि एल मेसतेरी घर की देखरेख का जिम्मा संभालता था और उसे फादर रायबिंसकी ने तीन माह पूर्व दो हजार दीनार दिये थे ताकि वह विद्यालय के रखरखाव के लिए जरूरी सामग्री की खरीद करे। एल मेस्तीरी ने धन को कैसे खर्च कर दिया वे नहीं जानते हैं लेकिन सामग्री नहीं खरीदे जाने पर फादर रायबिंलस्की द्वारा धन वापस किये जाने के लिए कहने पर वह घबरा गया और उसने मिशनरी पुरोहित की हत्या कर दिया। शुरू में ऐसा प्रतीत हुआ कि यह कृत्य चरमपंथियों द्वारा की गयी है लेकिन पुलिस तहकीकात कर रही है।
महाधर्माध्यक्ष लाहाम ने कहा कि हत्या की वारदात से अनेक सप्ताह पूर्व शुद्ध फ्रेंच भाषा में लिखित धमकी भरे पत्र स्थानीय सलेशियन पुरोहितों को मिले थे जो यहूदियों को सम्बोधित था तथा धन की माँग की गयी थी और सहयोग नहीं करने पर सबलोगों की हत्या करने की धमकी दी गयी थी। उन्होंने फीदेस समाचार सेवा से 23 फरवरी को कहा कि हत्या तथा धमकी भरे पत्र का एक दूसरे से संबंध है या नहीं इसे देखा जाना शेष है।
विगत सप्ताह सलेशियन विद्यालय के छात्रों और उनके परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शनों में भाग लिया और दिवंगत पुरोहित के असामयिक निधन पर शोक मनाते हुए उनकी स्मृति में स्कूल परिसर में उनकी तस्वीर, कार्ड और फूल लाया। महाधर्माध्यक्ष लहाम ने टयूनिश के काथिड्रल में 18 फरवरी को स्व. फादर रायबिंस्की के सम्मान में ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की।








All the contents on this site are copyrighted ©.