2011-02-24 17:48:57

लेबनान के राष्ट्रपति की संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात


(वाटिकन सिटी 24 फरवरी सेदोक) लेबनान के राष्ट्रपति मिकेल सलेईमान ने गुरूवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। वाटिकन प्रेस कार्य़ालय द्वारा जारी आज्ञप्ति में बताया गया कि सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न विचार विमर्श के दौरान लेबनान की स्थिति पर प्रकाश डाला गया। इस तथ्य को रेखांकित किया गया कि विभिन्न ईसाई और मुसलमान समुदायों की उपस्थिति के कारण लेबनान स्वतंत्रता और सम्मानपूर्ण सहअस्तित्व का संदेश देता है जो न केवल उक्त भौगोलिक क्षेत्र के लिए अपितु सम्पूर्ण विश्व के लिए है। इस संदर्भ में यह बढ़ती जरूरत है कि विभिन्न धर्मों के मध्य सहयोग और संवाद का प्रसार किया जाये। इसके बाद दोनों नेताओं की बातचीत शांति और मेलमिलाप में अंतकरणों को प्रशिक्षित करने के लिए नागरिक और धार्मिक अधिकारियों के समर्पण के महत्व पर केन्द्रित रहा और यह आशा व्यक्त की गयी कि नयी सरकार के गठन से देश में अपेक्षित स्थायित्व को समर्थन मिलेगा जिसे महत्वपूर्ण आंतरिक और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करना है।
इसके बाद दोनों नेताओं ने मध्य पूर्व की स्थिति पर, विशेष रूप से कुछ अरब राष्ट्रों की हाल की घटनाओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया और यह दृढ़मत व्यक्त किया कि क्षेत्र में जारी संघर्षों को समाप्त किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। अंत में सम्पूर्ण क्षेत्र में ईसाईयों की नाजुक स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया तथा पूरे समाज के लिए उनके द्वारा दिये जानेवाले योगदान पर चर्चा की गयी।
लेबनान के राष्ट्रपति मिकेल सलेईमान ने संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने के बाद वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के प्रभारी महाधर्माध्यक्ष दोमिनिक मेम्बेरती के साथ भी विचार विमर्श किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.