2011-02-22 12:36:56

तमिल नाडः पुलिस ने पुरोहित की हत्या के संदिग्ध को पकड़ा


तमिल नाड, 22 फरवरी सन् 2011 (ऊका न्यूज़): तमिल नाड की पुलिस ने पालायमकोट्टाय धर्मप्रान्त के काथलिक पुरोहित की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति पर सन्देह करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने फादर जी. आम्मालान के एक मित्र 24 वर्षीय पूनराज को गिरफ्तार किया है। पालायकोट्टाय धर्मप्रान्त में परिवार परिषद के अध्यक्ष 54 वर्षीय फादर आम्मालान की हत्या उनके कमरे में 16 फरवरी को कर दी गई थी।

धर्मप्रान्त के प्रेरितिक केन्द्र में निवास करनेवाले फादर आम्मालन के कमरे से बदबू आने के बाद पुलिस ने उनके कमरे को तोड़कर उससे शव निकाला था। फादर का शव नग्न पाया गया जिनके हाथ पैर बाँध दिये गये थे तथा मुँह पर तकिया रखकर जिनकी हत्या कर दी गई थी।

मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक पूनराज ने पुलिस से कहा कि उसे तब गुस्सा आ गया जब फादर ने उसपर डेढ़ हज़ार रुपये चोरी करने का इलज़ाम लगाया। पूनराज ने पुरोहित की हत्या का अपराध कबूल कर लिया है।

धर्मप्रान्त के प्रतिधर्माध्यक्ष फादर एन्थोनी सामी ने मीडिया रिपोर्टों की पुष्टि की है। हत्यारे की गिरफ्तारी पर उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया और कहा है कि इससे हत्या पर मनगढ़न्त बातें बन्द हो जायेंगी।







All the contents on this site are copyrighted ©.