2011-02-18 16:57:48

वाटिकन का बजट अनुमान आर्थिक सुधार के चिह्नों के बावजूद अस्थिर वैश्विक वित्तीय बाजार और बढ़ते संचालन खर्च से प्रभावित


(वाटिकन सिटी 17 फरवरी सीएनएस) वाटिकन का बजट अनुमान आर्थिक सुधार के चिह्नों के बावजूद अस्थिर वैश्विक वित्तीय बाजार और बढ़ते संचालन खर्च से नकारात्मक रूप से प्रभावित है। वाटिकन के वित्तीय मामलों की देखरेख करनेवाली कार्डिनलों की समिति ने 15 से 16 फरवरी तक सम्पन्न बैठक में सन 2011 के बजट अनुमान पर विचार विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने की।

समिति ने वाटिकन के कार्य़ों को सम्पन्न करने के लिए मिले अनुदानों के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए विश्वासियों से आग्रह किया है कि विश्व भर में संत पापा के प्रेरिताई काम को अपना समर्थन और सहयोग देना जारी रखें। कार्डिनलों को दो अलग-अलग बजट रिपोर्ट दिये गये – होली सी का बजट जिसमें रोमी कार्यालयों, विश्व के विभिन्न देशों में कार्य़रत वाटिकन के राजदूतावासों और कूटनैतिक मिशनों, वाटिकन मीडिया तथा वाटिकन के निवेश शामिल है तथा दूसरा बजट वाटिकन सिटी का बजट है जिसमें वाटिकन पोस्ट आफिस और वाटिकन संग्रहालय का बजट भी शामिल है।

वाटिकन द्वारा 17 फरवरी को जारी एक वक्तव्य में अनुमानित आय और व्यय के बारे में कोई आंकड़ा नहीं दिया गया लेकिन बजट योजना पर सामान्य टिप्पणी की गयी है जिसमें कहा गया है कि आर्थिक मामलों में सुधार के स्पष्ट चिह्न हैं लेकिन अनुमानित कुल बजट पर अब भी विश्व आर्थिक प्रणाली की अनिश्चितता तथा विशेष रूप से होली सी के बजट में बढ़ते संचालन खर्च का असर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.