2011-02-17 16:37:02

स्पानी कार्डिनल द्वारा पवित्र माता कलीसिया को अपनी मां के समान प्रेम करने का आग्रह


(स्पेन 16 फरवरी सीएनए) स्पेन में बारसिलोना के कार्डिनल लुईस मार्टिनेज सिस्टाक ने काथलिकों का आह्वान किया है कि वे पवित्र माता कलीसिया को उसी तरह प्रेम करें जैसा कि हम अपनी अपनी माता को प्यार करते हैं।
कार्डिनल सिस्टाक ने अपने साप्ताहिक पत्र जिसका प्रकाशन 20 फरवरी को किया जायेगा इसमें उन्होंने स्पेन के धन्य फ्रांचिस्को पलाऊ के सदगुणों पर बल दिया है जिन्होंने कलीसिया की सेवा के लिए स्वयं को उत्साहपूर्वक समर्पित कर दिया जो उनके लिए प्रिय और कोमल माँ थी।
कार्डिनल महोदय ने स्मरण कराया कि तेरेसियन कारमेलाईट मिशनरीज और कारमेलाईट मिशनरीज धर्मसमाज के संस्थापक धन्य पलाऊ के जन्म की इस वर्ष दौ सौ वीं वर्षगाँठ का वर्ष है। उन्होंने लिखा कि वे इस तथ्य के प्रति बहतु अधिक जागरूक थे कि कलीसिया को प्रेम करने के द्वारा वे ईश्वर तथा पड़ोसी को प्रेम करने के महान मसीही आदेश को पूरा कर रहे थे। धर्म के प्रति उदासीनता के युग में यह जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण थी कि सुसमाचार प्रचार की भावना लुप्त नहीं हो जाये। कार्डिनल महोदय ने कहा कि सन 1988 में धन्य पलाऊ की धन्य घोषणा के समय दिये गये प्रवचन में पोप जोन पौल द्वितीय ने कहा था कि धन्य पलाऊ ने अपने पौरोहितिक जीवन को कलीसिया के लिए उदार उपहार बना दिया। उन्होंने कहा कि फ्रांचिस्को पालाऊ निस्संदेह एक सन्यासी और प्रार्थना करनेवाले व्यक्ति थे लेकिन साथ ही वे विभिन्न प्रेरितिक पहलों विशेष रूप से ख्रीस्तीय प्रशिक्षण तथा बीमारों की देखरेख के कार्यो को सम्पन्न किया।
कार्डिनल सिस्टाक ने स्पेनवासियों को धन्य पलाऊ की कलीसिया के प्रति प्रेम को महान साक्ष्य के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.