2011-02-17 16:30:31

संत पापा के साथ रूस के राष्ट्रपति मेदवेदेव की मुलाकात


(वाटिकन सिटी 17 फरवरी सेदोक) रूस के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने गुरूवार 17 फरवरी को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। वाटिकन के प्रेस कार्य़ालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मधुर संबंध पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, पूर्ण कूटनैतिक संबंध के बाद भी इसे और अधिक सुदृ्ढ़ करने की इच्छा पर बल दिया। उन्होंने रूसी समाज और संस्कृति में विशिष्ट मानवीय और मसीही मूल्यों के प्रसार के लिए वाटिकन तथा रूस के मध्य विद्यमान व्यापक सहयोग को स्वीकार किया तथा यह भी पाया कि समाज के लिए अंतर धार्मिक वार्ता का सकारात्मक योगदान हो सकता है। बातचीत के दौरान अंततः दोनों नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्य रूप से मध्य पूर्व की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने के बाद राष्ट्रपति मेदवेदेव ने रूस के विदेश मंत्री सेरजेई लावरोव के साथ वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी मान्यवर दोमनिक मेम्बेरती के साथ भी बातचीत की।









All the contents on this site are copyrighted ©.