2011-02-15 12:18:12

वाटिकन सिटीः वाटिकन में समुद्री प्रेरिताई "स्टेला मारिस" का सम्मेलन 14 से 16 फरवरी तक


वाटिकन सिटी, 15 फरवरी सन् 2011, (सेदोक): वाटिकन में, सोमवार को, आप्रवासियों एवं पर्यटकों की प्रेरिताई के लिये गठित परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में, समुद्री प्रेरिताई "स्टेला मारिस" का सम्मेलन आरम्भ हुआ जो 16 फरवरी तक जारी रहेगा।

इस सम्मेलन में उत्तरी अमरीका, लातीनी अमरीका, यूरोप, अफ्रीका, अटलांटिका, भारतीय महाद्वीप, दक्षिण पूर्वी एशिया, दक्षिण एशिया तथा ओसियाना में समुद्री कार्यकर्ताओं की प्रेरिताई में संलग्न पुरोहित एवं लोकधर्मी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन में विशेष रूप से समुद्री बन्दरगाहों पर काम करनेवाले, जहाज़ों पर सेवाएँ अर्पित करनेवाले तथा मछुओं के अपराधीकरण की समस्या पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रायः इन लोगों को अन्यायपूर्वक विदेशों में गिरफ्तार कर कारावासों में लम्बे समय तक बन्द कर दिया जाता है। इसके अतिरिक्त, सम्मेलन में जहाज़ो के अपहरणों की समस्याओँ पर भी विचार विमर्श किया जायेगा।

सोमवार को सम्मेलन के उदघाटन के अवसर पर उक्त परमधर्मपीठीय समिति के उपाध्यक्ष मान्यवर गाब्रिएल बेनतोलियो ने इस बात पर गहन चिन्ता व्यक्त की कि फिरौती राशि प्राप्त करने के लिये अपराधी संगठन समुद्री कार्यकर्त्ताओं का उत्पीड़न करते हैं। उन्होंने कहा, "अपहृत जहाज़ों को वापस लौटाने के लिये उनके मालिकों को मोटी रकमें अदा करनी पड़ती हैं जबकि जहाज़ कर्मियों एवं मछुओं के परिवारों को मनौवैज्ञानिक स्तर पर पीड़ा एवं घोर मानसिक तनावों से गुज़रना पड़ता है।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें बुधवार को आम दर्शन समारोह के अवसर पर सम्मेलन के प्रतिभागियों से मुलाकात करेंगे।

अन्तरराष्ट्रीय नौजहाज़ी ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार केवल सन् 2010 में 445 समुद्री जहाज़ों पर आक्रमण किया गया था, इनमें से 53 का अपहरण कर लिया गया था। लगभग 1,181 नाविकों को गिरफ्तार कर लिया गया था जिनमें से कम से कम आठ नाविकों की हत्या कर दी गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.