2011-02-15 12:19:09

रोमः अगस्त माह में सन्त पापा विश्व युवा दिवस के लिये मैडरिड में


रोम, 15 फरवरी सन् 2011, (सी.एन.एस.): स्पेन के मैडरिड शहर में, इस वर्ष 16 से 21 अगस्त तक, विश्व युवा दिवस की घोषणा की गई है जिसके प्रमुख समारोह सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अध्यक्षता में सम्पन्न होंगे।

विश्व युवा दिवस के आयोजकों ने फरवरी के आरम्भ में घोषित किया कि 16 अगस्त से विश्व युवा दिवस के समारोह आरम्भ हो जायेंगे तथा 18 से 21 अगस्त तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इन समारोहों की अध्यक्षता करेंगे।

सन्त पापा के कार्यक्रम की घोषणा कर आयोजकों ने बताया कि 18 अगस्त को सन्त पापा बाराजास हवाई अड्डे पर उतरेंगे जहाँ स्पेन के सम्राट तथा महारानी साहिबा उनका स्वागत करेंगे। इसी दिन सन्ध्या मैडरिड के प्लाज़ा देल सिबेलेस चौक में विश्व के युवाओं द्वारा सन्त पापा के आदर में स्वागत समारोह होगा।

19 अगस्त को सन्त पापा मैडरिड शहर से 27 किलो मीटर की दूरी पर स्थित एल एसकोरियाल धर्मसंघी मठ की भेंट कर यहाँ निवास करनेवाली युवा धर्मबहनों से मुलाकात करेंगे। तदोपरान्त इसी मठ में सन्त पापा स्पेन के लगभग 2000 युवा विश्वविद्यालयीन प्राध्यपकों को अपना सन्देश देंगे।

20 अगस्त को सन्त पापा "ला आलमूदेना" महागिरजाघर में काथलिक गुरुकुल छात्रों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। इसी दिन सन्त पापा विश्व युवा दिवसीय केन्द्र में विकलांग एवं अलग तरह से सक्षम लोगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें अपना आशीर्वाद देंगे।

इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया कि 19 अगस्त को सन्त पापा, पवित्र क्रूस मार्ग की विनती का शुभारम्भ करने के लिये प्लाज़ा दे सिबेलेस चौक में उपस्थित रहेंगे। क्रूस मार्ग मैडरिड के मार्गों से होकर गुज़रेगा तथा इसके 14 मुकाम स्पेन के विभिन्न शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 







All the contents on this site are copyrighted ©.