2011-02-10 16:37:47

टयूनिशिया और मिस्र में हाल में हुए जनविरोधों पर वाटिकन प्रवक्ता की सतर्क आशावादिता


(ई डब्लयू टी एन) वाटिकन प्रवक्ता तथा वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने टयूनिशिया और मिस्र में हाल में हुए जनविरोधों के बारे में कहा है कि यह नागरिकों की और अधिक स्वतंत्रता पाने की इच्छा को अभिव्यक्त करता है तथा यह आशा व्यक्त करती है कि ये आकांक्षाएँ धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति और अधिक सम्मान करने में परिणत हों।
उन्होंने कहा कि हम सबकी आशा है कि जनविरोधों में शामिल लोग हिंसा और रक्तपात से परहेज करेंगे तथा अस्थायित्व का वातावरण दीर्घकाल तक नहीं रहे नहीं तो विरोध और संघर्ष के खतरे बढ़ सकते हैं। स्वाभाविक रूप से आर्थिक कठिनाईयाँ और गरीबी की परिस्थिति आबादी के बड़े समूह की परीक्षा ले रही है जो वैश्विक स्तर पर आये आर्थिक संकट के कारण और अधिक गंभीर बन गयी है तथा इसका बहुत बड़ा असर जनविरोधों की उत्पत्ति में रहा है।
यह देखते हुए कि विरोध प्रदर्शन करनेवाले न केवल आर्थिक परिस्थिति से संचालित हैं फादर लोम्बार्दी ने कहा कि अभी सब लोग अपनी मानव मर्यादा की स्थिति को बेहतर बनाना चाहते हैं, नागरिक अधिकारों के अभ्यास को और अधिक जिम्मेदारपूर्ण बनाना चाहते हैं जो हर मानव तथा हर धर्म को मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ईसाई अत्यंत लघु समुदाय है लेकिन इन आशाओं और आकांक्षाओं में सबलोगों के साथ उनकी सहृदयता है। यदि ये मुसलमान बहुल देश वार्तालाप करने, ,ब लोगों के अधिकारों का सम्मान करने तथा विशिष्ट रूप से स्वतंत्रता की भावना में बढ़ने के कठिन कार्य़ में सफल होते हैं तो विश्व शांति और अधिक सुरक्षित रहेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.