2011-02-10 16:40:10

आल इंडिया क्रिश्चियन कौसिंल द्वारा सरकारी आयोग की स्थापना करने का आह्वान


दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विंसेट कोंचेसाव के समर्थन के साथ ही भारत में आल इंडिया क्रिश्चियन कौसिंल ने सरकारी आयोग की स्थापना करने का आह्वान किया है जो देश में ईसाईयों के खिलाफ होनेवाले भेदभाव को दूर करने के लिए काम करे तथा ईसाईयों की स्थिति पर दस्तावेज तैयार करे।
भारत की केन्द्रीय सरकार ने सन 2006 में इसी तरह के आयोग की स्थापना की थी जिसने मुसलमानों के खिलाफ होनेवाले भेदभावों पर अनुसंधान किया था।
आल इंडिया क्रिश्चियन कौसिंल द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि वे चाहते हैं कि निर्धनता, भूमि का स्वामित्व और शिक्षा के मामले में ईसाईयों के पार्श्वीकरण या वंचित किये जाने की स्थिति के प्रति सरकार जागरूक हो। दलित ईसाई भेदभाव सहते हैं।
वाटिकन आंकड़ों के अनुसार भारत की आबादी का मात्र 1.6 फीसदी काथलिक हैं। 81 फीसदी हिन्दु, 13 फीसदी मुसलमान तथा 1 फीसदी से भी कम प्रोटेस्टंट ईसाई हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.