2011-02-09 12:18:02

रोमः धर्मप्रान्त ने जॉन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा हेतु नई साईट आरम्भ की


रोम, 9 फरवरी सन् 2011 (सी.एन.एस.): रोम धर्मप्रान्त ने स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की धन्य एवं सन्त घोषणा के लिये एक नई वेब साईट आरम्भ की है।

सात भाषाओं में प्रकाशित वेब साईट /a> पूर्व सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय तथा उनके सन्त प्रकरण पर विस्तृत जानकारी प्रदान करती है। साथ ही वेबकैम के माध्यम से सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के तलघर स्थित स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की समाधि का दर्शन कराती है।

वेबसाईट ने यह उदघोषणा भी की है कि आगामी पहली मई के लिये तय, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की धन्य घोषणा समारोह में सब कोई आमंत्रित हैं और इसमें भाग लेने के लिये किसी भी प्रकार के टिकट की ज़रूरत नहीं है।

यह भी प्रकाशित किया गया कि धन्य घोषणा की पूर्व सन्ध्या, 30 अप्रैल को रोम के प्राचीन चिरको मास्सिमो चौक में प्रार्थना एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है। इस समारोह में भी सभी आमंत्रित हैं।

इस वेबसाईट पर धर्मप्रान्त द्वारा अनुमोदित वह प्रार्थना भी प्रकाशित की गई है जिसके द्वारा सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की मध्यस्थता से कृपा की याचना की जा सकती है। चीनी, अरबी, रूसी तथा स्वाहीली भाषाओं सहित 31 भाषाओं में यह प्रार्थना उपलब्ध है।

स्मरण रहे कि 14 जनवरी को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की मध्यस्थता से सम्पादित चंगाई को अनुमोदन प्रदान किया था, जिसके बाद पहली मई को धन्य घोषणा का ऐलान किया गया था। एक और चमत्कारी चंगाई के बाद सन्त पापा की सन्त घोषणा कर दी जायेगी।

26 वर्ष तक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष पद पर बने रहे, पोलैण्ड के मूलनिवासी, सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय का निधन अप्रैल सन् 2005 में हो गया था।







All the contents on this site are copyrighted ©.