2011-02-03 16:43:17

धर्मसमाजी यह दिखायें कि ईश्वर की इच्छा पूरी करना आनन्द लाता है


(वाटिकन सिटी सीएनएस 2 फरवरी) काथलिक कलीसिया ने 2 फरवरी को प्रभु येसु के मंदिर में समर्पण किये जाने के त्योहार के उपलक्ष्य में धर्मसमाजियों और समर्पित जीवन जीनेवालों का विश्वदिवस मनाया। इस अवसर पर वाटिकन स्थित संत पेत्रुस बासिलिका में आयोजित संध्या वंदना प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रोम में रहनेवाले धर्मसमाजी और समर्पित जीवन जीनेवालों ने भाग लिया।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस अवसर पर प्रवचन करते हुए कहा कि जो लोग अपने जीवन को पूर्ण रूप तथा सार्वजनिक रूप से येसु का अनुसरण करने के लिए समर्पित करते हैं उन समर्पित नर नारियों का आह्वान किया जाता है कि वे ईश्वर की इच्छा की खोज करने और उन्हें पूरा करने से मिलने वाले पूर्ण आनन्द और सौंदर्य को दुनिया को दिखायें। संत पापा ने इस अवसर पर विशेष प्रार्थना का पाठ करते हुए सब धर्मसमाजों और धर्मसमाजियों को माता मरिये के संरक्षण के सिपुर्द किया ताकि उनके जीवन की पवित्रता से सम्पूर्ण कलीसिया को सदुदाहरण मिले।

संत पापा ने कहा कि मरियम और जोसेफ का बालक येसु को मंदिर में अर्पित किये जाने का भक्तिमय कृत्य सब काथलिक नर और नारियों के लिए नमूना है जिन्होंने स्वयं को ईश्वर के लिए अर्पित करते हुए पूरे तन मन से सेवा करने का व्रत लिया है।

संत पापा ने कहा कि समर्पित जीवन जीनेवाले नर और नारियों का आह्वान किया जाता है कि वे ईश्वर की सर्वोच्चता और प्राथमिकता को प्रदर्शित करें, सुसमाचार के प्रति लगन को जीयें जो निर्धनों और दुनिया के सबसे कम माने जानेवालों के लिए उदघोषित हैं।

संत पापा ने धर्मसमाजियों से कहा कि वे ईशवचन को सुननेवाले सजग सतर्क श्रोता बनें, सुसमाचार के पदों पर चिंतन करें,प्रार्थना करें और शुद्ध, निर्धन और आज्ञाकारी ख्रीस्त का अनुसरण इस प्रकार करें ताकि वे अन्यों के लिए ईशवचन की जीवंत व्याख्या हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.