2011-02-02 12:22:05

वियतनामः एशियाई धर्माध्यक्षों की बैठक वियतनाम में


हो चिन मिन सिटी, वियतनाम, 2,फरवरी 2011 (सेदोक,वी.आर.): एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ एफ.ए.बी.सी. की सन् 2012 की बैठक वियतनाम में आयोजित की गई है।

वियतनाम में, हो चिन मिन सिटी के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉन बैपटिस्ट फाम मिन ने विगत सप्ताह यह सूचना ऊका समाचार को दी।

सन् 2012 की एफ.ए.बी.सी. बैठक दसवीं बैठक है जो चार वर्ष में एक बार एशिया के किसी शहर में आयोजित की जाती है।

कार्डिनल जॉन बैपटिस्ट ने बताया कि एशियाई धर्माध्यक्षों की सभा में भाग लेनेवाले धर्माध्यक्षों के नाम सभा से दो माहों पूर्व वियतनाम की सरकार के समक्ष अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किये जायेंगे। जिसके बाद प्रतिभागी वियतनाम वीज़े की याचिका प्रस्तुत कर सकेंगे।

ग़ौरतलब है कि वियतनाम की साम्यवादी सरकार किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि पर कठोर निगरानी रखती है। इस वर्ष प्रकाशित अमरीकी विभाग की धार्मिक स्वतंत्रता सम्बन्धी रिपोर्ट के अनुसार यद्यपि धर्म पालन एवं धार्मिक स्वतंत्रता पर वियतनाम के प्रतिबन्ध जारी हैं तथापि हाल के वर्षों में वियतनामी सरकार तथा परमधर्मपीठ के बीच सम्बन्धों में सुधार आया है।

विगत माह सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने महाधर्माध्यक्ष लियोपोल्दो जिरेल्ली को वियतनाम का ग़ैरनिवासीय परमधर्मपीठीय प्रतिनिधि नियुक्त किया था।
 







All the contents on this site are copyrighted ©.