2011-01-28 16:41:25

19 वें विश्व रोगी दिवस के लिए संत पापा के संदेश का लोकार्पण 3 फरवरी को


(वाटिकन सिटी वीआईएस) 19 वें विश्व रोगी दिवस के लिए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के संदेश की प्रकाशना गुरूवार 3 फरवरी को की जाएगी। काथलिक कलीसिया 11 फरवरी को लू्र्द की कुँवारी माता मरिया के पर्वदिवस के दिन विश्व रोगी दिवस मनाती है।
गुरूवार 3 फरवरी को आयोजित होनेवाले प्रेस सम्मेलन का उपयोग एक सेमिनार के बारे में जानकारी देने के लिए किया जायेगा। सेमिनार का शीर्षक है काथलिक हेल्थकेयर एसोसियेशन्स एंड द कल्चर ओफ लाईफ। इसी अवसर पर रोम स्थित संत पियुस दसवें सभागार में 5 फरवरी को चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय परिषद की स्थापना की 25 वीं वर्षगाँठ का समापन समारोह मनाया जायेगा।
प्रेस सम्मेलन में चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जिगमुंट जिमोवस्की, सचिव धर्माध्यक्ष होसे लुईस रेदरादो मारकिते ओएच तथा आपत् सचिव मान्यवर जीन मारी पेंदावातु माते मुसिवी तथा रोम के रेबिबीया जेस में मनोवैज्ञानिक तथा परमधर्मपीठीय समिति की सलाहकार रोसा मेरोला प्रेस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगी और 19 वें विश्व रोगी दिवस के लिए जारी होनेवाले संत पापा के संदेश पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.