2011-01-27 17:06:04

श्रीलंका में आठ मसीही समुदायों ने ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह मनाया


(कोलम्बो एशिया न्यूज ) श्रीलंका में नेशनल क्रिश्चयन कौंसिल और रोमन काथलिक कलीसिया की संवाद और एकता संबंधी कमीशन ने ख्रीस्तीय एकता के 44 वें प्रार्थना सप्ताह के समापन पर कोलम्बो में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस वर्ष के प्रार्थना सप्ताह का शीर्ष वाक्य था- वन इन द अपोसल्स, टीचिंग, फेलोशिप, ब्रेकिंग ओफ ब्रेड एंड प्रेयर। ख्रीस्तीय एकता के प्रार्थना पखवारे के समापन समारोह कुलुपितिया के मेथोडिस्ट चर्च में आयोजित किया गया था। प्रार्थनाएं सिंहली तमिल और अंग्रेजी भाषा में पढ़ी गयीं।

प्रार्थना सभा में कोलम्बो धर्मप्रांत के काथलिकों के अतिरिक्त मेथोडिस्ट चर्च, प्रेसबिटीरियन चर्च, बापटिस्ट चर्च, द चर्च ओफ साउथ इंडिया, चर्च औफ सिलोन कुरूनेगाला, डच रिफोरमड चर्च और साल्वेशन आर्मी के प्रतिभागी शामिल हुए। प्रार्थना सभा में शामिल होनेवाले अपोस्तोलिक कारमेलाइट धर्मबहनों के समूह ने बल दिया है कि बैठक और प्रार्थना साल भर चलें न कि केवल एक दिन ताकि हमारे मध्य एकता मजबूत हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.