2011-01-27 16:58:46

वाटिकन का अविश्वासियों के साथ संवाद करने के लिए कार्यक्रम


वाटिकन द्वारा अविश्वासियों और नास्तिकों के साथ संवाद करने के लिए मार्च माह में बैठक का आयोजन किया जायेगा। संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल ज्यांफ्रांको रवासी ने कहा कि कोर्टया्रड ओफ द जेन्टाइल्स शीर्षक योजना फ्रांस के पेरिस में 24 और 25 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से प्रस्तुत की जायेगी। संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय विभाग की योजना है कि एक नयी स्थायी संरचना हो जो विश्वासियों, अविश्वासियों और नास्तिकों को संवाद और साक्षात्कार का प्रसार करने में सहायता करे।

फ्रांस के पेरिस स्थित यूनेस्कों के मुख्यालय में मार्च माह में सम्पन्न होनेवाले उक्त कार्यक्रम में धर्म, प्रकाशना और सामान्य तर्क शीर्षक से प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएंगी। 25 मार्च को कोलेज देस बेरनानदिस में विचारगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा तथा सुप्रसिद्ध नोत्र दाम कैथीड्रल के बाहर संगीत, नाटक और लाइट शो कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

स्मरण रहे कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 21 दिसम्बर सन 2009 को रोमी कार्यालय के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए इस बात कि चर्चा कि थी कि येरूसालेम के प्राचीन मंदिर में स्थान था जो यहूदियों के लिए सुरक्षित नहीं था तथा वहाँ किसी भी संस्कृति और धर्म के लोग आ सकते थे। संत पापा ने कहा था कि जो लोग ईश्वर को मानते हैं या अपने धर्म के रीति रिवाज से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन उस एक अज्ञात ईश्वर तक पहुंचना चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए स्थान और अवसर होने चाहिए जो उन्हें ईश्वर के अनुभवों को पाने में सहायता करे।







All the contents on this site are copyrighted ©.