2011-01-22 13:07:57

जेस्विट जेनरल ने आपसी सहयोग की अपील की


बैंकॉक, 22 जनवरी, 2011 (उकान) जेस्विटों के सुपीरियर फादर जेनरल अदोल्फो निकोलस ने कहा है कि जेस्विटों को चाहिये कि वे सबों के साथ मिलकर कार्य करें।
उन्होंने कहा एक साथ काम करना समय की माँग है क्योंकि कोई भी मिशन कार्य अकेले संभव नहीं हो सकता है। फादर निकोलस इन दिनों थाईलैंड के अपने दौरे पर हैं और जेस्विटों के कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने 20 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में जेस्विटों से मुलाकात की जो शिक्षा और विभिन्न प्रकार के समाज सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
स्पेन निवासी जेस्विट सुपीरियर जेनरल ने इस बात पर बल दिया कि जेस्विट अकेले और बिना संपर्क के न रहें पर दुनिया के लोगों के साथ मिलकर कार्य करें।
इस अवसर पर बोलते हुए थाईलैंड के सुपीरियर फादर पौल पौलाक ने कहा कि थाईलैंड जेस्विट देश के विभिन्न विकास के कार्यों से जुड़े हुए हैं पर यह ज़रूरी है कि इसे प्रभावपूर्ण बनाया जाये।
विदित हो कि थाईलैंड में 31 जेस्विट कार्यरत है जिनमें 18 पुरोहित बैंकॉक, सामफ्रान और चियांगमाई में अपनी सेवायें दे रहे हैं। इनका मुख्य कार्य है प्रवासियों, बंदियों, शर्णार्थियों और बसहारे बच्चों की देखभाल करना।
इनके अलावा जेस्विट अपना योगदान स्कूलों, पल्लियों, महाविद्यालयों, लघुगुरुकुलों, और मानवाधिकार की रक्षा के लिये बनी स्वयंसेवी संस्थाओं में देते हैं।
जेस्विट सुपीरियर जेनरल थाईलैंड की दो दिवसीय दौरे के बाद कंबोडिया और सिंगापुर के लिये प्रस्थान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.