2011-01-21 17:21:23

वाटिकन की पुर्नपुष्टि इस्लाम के साथ वार्ता करने के लिेए खुलापन का मनोभाव है


मिस्र के कैरो स्थित अल अजहर विश्वविद्यालय के अध्य़क्ष और ग्रैंड इमाम शेख अहमद एल तायेब तथा इस्लामिक रिसर्च अकादमी के सदस्यों ने निर्णय पारित कर घोषणा किया कि वे वाटिकन के साथ संवाद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रहे हैं। इस समाचार पर वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने गुरूवार को वाटिकन के पक्ष की पुनर्पुष्टि किया कि इस्लाम के साथ वार्ता करने के लिेए उसमें तत्परता और खुलापन है।उन्होंने कहा कि परिस्थिति को बेहतर रूप से समझने और आगे कैसे बढा जाये इस पर निर्णय करने के लिए अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति जरूरी जानकारियाँ एकत्र कर रही है।

ज्ञात हो कि दो जनवरी को ग्रैंड इमाम ने संत पापा की पहली जनवरी को की गयी अपील के खिलाफ भी अपने विचार व्यक्त किये थे जिसमें संत पापा ने मिस्र के एलेक्जेंड्रिया में ईसाईयो पर हुए हमले को देखते हुए विश्व के नेताओं से ख्रीस्तीयों की रक्षा करने की अपील की थी। इस अपील को उन्होंने अस्वीकार्य हस्तक्षेप करार दिया था। उक्त अवसर पर फादर लोम्बार्दी ने बल दिया था कि संत पापा ने स्वाभाविक रूप से कोपटिक समुदाय के प्रति सहानुभूति के शब्द कहे थे और ईसाई तथा मुसलमान, पूरे समुदाय पर हिंसा के कारण होनेवाली परिणामों पर चिंता व्यक्त किया था। फादर लोम्बार्दी ने गुरूवार को दिये वक्तव्य में वाटिकन के पक्ष की पुर्नपुष्टि किया कि वार्ता करने के लिए उसमें तत्परता और खुलापन की भावना है।







All the contents on this site are copyrighted ©.