2011-01-21 17:27:18

कर्नाटक में ईसाईयों पर हुए हमलों पर 28 जनवरी को रिपोर्ट


काथलिक न्यूज कर्नाटक में ईसाईयों और उनके प्रार्थनालयों पर हुए हमलों पर अनुसंधान कर रही समिति28 जनवरी को अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंपेगी। एक सदस्यीय जस्टिस सोमशेखर आयोग की स्थापना सितम्बर 2008 को तीन माह के लिए की गयी थी लेकिन इस आयोग का कार्यकाल नौ बार बढ़ाया गया। आयोग ने फरवरी 2010 में 500 पृष्ठों की अंतरिम रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपा था जिसमें हमलों में चरमपंथी हिन्दु समूहों के शामिल होने की बात कही थी तथा सरकार से सब धर्मों और उनके संस्थानों को सुरक्षा उपल्ब्ध कराने का आग्रह किया था। अंतरिम रिपोर्ट में अन्य सुझावों के साथ ही सब साम्प्रदायिक संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया गया था। जाँच आयोग चाहती थी कि प्राधिकार के प्रस्तावों की जानकारी पाने के एक माह के अंदर ही ईसाईयों को हुई सम्पत्ति और अन्य नुकसान के लिए सरकार क्षतिपूर्ति दे। सन 2008 में कर्नाटक राज्य में ईसाईयों और कलीसियाई संस्थानों के खिलाफ लगभग 24 हमले किये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.