2011-01-18 12:23:52

वाटिकन सिटीः सन्त पापा सुरक्षा अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया


वाटिकन को सुरक्षा प्रदान करनेवाले व्यक्ति तीर्थयात्रियों की सेवा में संलग्न रखवाल दूत हैं।

सोमवार को वाटिकन में सार्वजनिक सुरक्षा हेतु कार्यरत महानिरीक्षालय के सुरक्षा अधिकारियों को नववर्ष के उपलक्ष्य में बधाईयाँ देते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उन्हें रखवाल दूतों की संज्ञा प्रदान की।

सुरक्षा अधिकारियों को सम्बोधित शब्दों में सन्त पापा ने उनके समर्पण एवं व्यावसायिकता की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने उनकी दिन रात की सेवा के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वीकार किया कि "प्रायः इस प्रकार के काम में धैर्य, अध्यवसायता, बलिदान एवं सुनने की आवश्यकता होती है।" उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों की सेवा, विशेष रूप से, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर एवं उसके प्राँगण में आयोजित समारोहों को सुरक्षा एवं शान्ति का आश्वासन देती है।

सन्त पापा ने यह आशा भी व्यक्त की की ख्रीस्तीय धर्म के गढ़ में सेवाएँ अर्पित करनेवाले सुरक्षा अधिकारी अपने जीवन के आध्यात्मिक आयाम को नवीकृत करने तथा ख्रीस्तीय धर्म के प्रति अपने सदैव समर्पित रहने का अनुभव प्राप्त करें।

ख्रीस्तजयन्ती महापर्व के लिये निर्धारित धर्मविधिक पाठों की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए सन्त पापा ने कहा, "सभी विश्वासी पिता से निकले वचन को ग्रहण करने के लिये आमंत्रित हैं। पिता से निकला वचन ही अनन्त है जो समय को परिपूर्णता से भर देता है। ईश्वर का शब्द ही वह प्रकाश है जो अन्धकार में रहनेवालों को ज्योति प्रदान करता, वही ईश पुत्र मानवजाति को मुक्ति दिलाता है। विश्वास और आनन्द के साथ हम सब उसे ग्रहण करें।"

माता मरियम से प्रार्थना करने का आग्रह कर सन्त पापा ने कहा, "ईशपुत्र कुँवारी मरियम द्वारा हमें प्रदान किये गये। एक उत्कंठित माँ के सदृश वे उनकी रखवाली करती हैं। आप सब भी बारम्बार मरियम की ममतामयी मध्यस्थता की शरण जायें तथा अभी अभी आरम्भ सन् 2011 को उनके सिपुर्द कर दें ताकि यह वर्ष सभी के लिये आशा एवं शांति का समय बन जाये।"








All the contents on this site are copyrighted ©.