2011-01-17 20:04:49

एक हिन्दु के द्वारा मसजिद और चर्च का निर्माण


नयी दिल्ली, 2011 (उकान) अन्तरधार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिये कतार में कार्यरत पद्मश्री से सम्मानित एक हिन्दु व्यवसायी चेरिल कृष्ण मेनन ने केरल में एक मस्जिद बनवाने का काम शुरु करा दिया था जो अंतिम चरण पर है।
उनका मानना है कि करीब तीन महीनों में यह मसजिद बन कर तैयार हो जायेगा। मेनन ने उकान समाचार को बताया उनकी योजना है कि कि मसजिद निर्माण कार्य पूरा करने के बाद वे एक गिरजाघर का निर्माण भी करायेंगे।
सन् 2009 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मेनन ने कहा कि " ईश्वर एक है और प्रत्येक व्यक्ति को चाहिये कि धर्मों का आदर करें औऱ धार्मिक सद्भाव की भावना को बढावा दें।"
अपनी योजना के बारे बताते हुए खाड़ी में कार्यरत प्रसिद्ध एनआरआई व्यवसायी ने कहा कि कोजिकोज में मसजिद बनाने के लिये उन्होंने मुसलमान धार्मिक नेताओं, बुद्धिजीवियों और मुसलिम समुदाय से पूर्व अनुमति प्राप्त कर ली थी।
इस मसजिद में करीब 400 लोग एक साथ नमाज अता कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि 1200 वर्षों के बाद यह पहला मसजिद होगा जो एक हिन्दु के द्वारा बनाया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि 8वीं शताब्दी में केरल के चेरा के राम वर्मा कुलशेखर ने एक मसजिद का निर्माण कराया था।
मेनन दोहा में व्यवसायियों के बेहज़ाद ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि केरल में चर्च बनाने के लिये भी ज़मीन का चयन किये जा चुका है और आवश्यक औपचारिकतायें पूरी करने के बाद चर्च निर्माण कार्य भी शुरु किया जा सकेगा।
मेनन ने थिरुअंतापुरम में भागवत् गीता के प्रचार के लिये एक स्टडी सेंटर भी खोला है। उनका माना है कि लोगों को अंतरधार्मिक सद्भाव के साथ जीवन जीना चाहिये।






















All the contents on this site are copyrighted ©.