2011-01-15 13:05:15

‘जागो युवा भारत अभियान’ दल केरल के नव्यतिनकारा में


नयी दिल्ली, 15 जनवरी, 2011 (उकान) जागो युवा भारत अभियान के तहत् युवाओं का एक दल केरल के नव्यतिनकारा पहुँचा। इस अभियान के तहत् युवाओं ने नशापान और युवाओं के द्वारा आत्महत्या जैसी समस्याओं के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने की इच्छा व्यक्त की है।
न्यातिनकारा के लैटिन विधि के धर्माध्यक्ष सामुएल विन्सेंट ने इस अभियान का स्वागत करत हुए कहा कि " उनका विश्वास है कि इससे युवाओं में जागरुकता आयेगी और कलीसिया के मिशन में यह सहायक सिद्ध होगी। "
विदित हो " जागो युवा भारत अभियान " की योजना यूथ ऐक्टिवेट फाँउन्डेशन सीबीसीआई कमीशन फॉर यूथ और आईसीवाईएम न संयुक्त रूप से बनाया है।
जागो युवा भारत के 30 सदस्यीय टीम ने बताया कि वे चाहते हैं कि 18 राज्यों के 4 हज़ार गाँवों का दौर करें। इस दल ने 100 शैक्षणिक संस्थानों और 150 सार्वजनिक स्थलों का चयन भी किया है जहाँ वे अपने संदेशों को आम लोगों को बतायेंगे।
केरल यूथ फॉरम के निदेशक फादर जैसोन कोल्लानुन ने बताया कि अपने 61 दिवसीय यात्रा में वे शांति, मानवाधिकार के प्रति सम्मान, विभिन्न पीढ़ियों, संस्कृतियों, धर्मों और सभ्यतायों के बीच आपसी सद्भाव और सहयोग को प्रेरित करना भी उनकी यात्रा का मकसद है।
जेवाईबी के एक सदस्य जामोन थोमस वेल्लापल्ली ने उकान समाचार को बताया कि वे चाहते हैं कि केरल के युवाओं को नशपान आत्महत्या के झुकाव और भ्रष्टाचार की बुराई के प्रति जागरुक करे।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि एक सर्वे के अनुसार के में सर्वाधिक नशापान और आत्म हत्या की रिकॉर्ड पाये गये हैं।
विदित हो कि 11 जनवरी को सांसद हेलेन डेविड ने कन्याकुमारी के विवेकानन्द रोक से इस अभियान का श्रीगणेश कराया। 17 जनवरी को जागो युवा भारत दल तमिलनाडू प्रवेश करेगा। 13 मार्च को यह दल दिल्ली पहुँचेगा। अपनी यात्रा के दौरान 14 धर्माध्यक्ष भी इस दल को संबोधित करेगा।
केरल कैथोलिक यूथ मूवमेंट की महासचिव जोयस मेरी अंतोनी ने कहा कि जागो युवा भारत अभियान का व्यापक प्रभाव देखा जा रहा है।












All the contents on this site are copyrighted ©.