2011-01-10 19:29:50

धार्मिक स्वतंत्रता के समर्थन की सराहना


वाटिकन सिटी, 10 जनवरी, 2011 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने राजनीतिक नेताओं को धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा और विस्तार के प्रति उनके समर्पण के लिये धन्यवाद दिया।
संत पापा ने नेताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता उस समय प्रकट की जब उन्होंने 9 जनवरी को परंपरागत रविवारीय देवदूत प्रार्थना के लिये रोम के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित हज़ारों लोगों को संबोधित किया। ज्ञात हो कि 9 जनवरी को इटली के सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष दोनों दलों के करीब 200 सांसद देवदूत प्रार्थना में सम्मिलित थे ।
संत पापा ने कहा कि नेताओं की तारीफ़ की और कहा कि "मैं इटली के उपस्थित सांसदों और अन्य सभी राजनीतिक नेताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ जिन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता का खुल कर समर्थन किया है।"
विभिन्न राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ " मैं कोपटिक कलीसिया के उन सभी सदस्यों को फिर से अपनी आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देता हूँ।"
विदित हो कि 1 जनवरी को मिश्र के अलेक्सांद्रिया के ऑर्थोडोक्स कोपटिक गिरजाघर में हुए आत्मघाती हमले में 23 ईसाइयों की मृत्यु हो गयी थी और 79 घायल हुए थे।
यह भी ज्ञात हो कि इटली के राजनीतिक नेताओं ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी कर धार्मिक स्वतंत्रता की अपील की है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेताओं से कहा है कि वे ईसाई-विरोधी भावनाओं का मुकाबला करने के लिये ठोस कदम उठायें।
ग़ौरतलब है कि कोपटिक चर्च में आक्रमण के तुरन्त बाद इटली के विदेश मंत्री फ्रंको फ्रत्तिनी ने यूरोपीय यूनियन से अपील की है कि वे यूरोपीय यूनियन के विदेश मंत्रियों की कौंसिल की सभा में ईसाई-विरोधी हिंसा और भेदभाव विषय राजनीतिक बहस करायें।













All the contents on this site are copyrighted ©.