2011-01-06 15:45:28

भारतीय कलीसियाई संगठनों ने पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गवर्नर की हत्या की निन्दा की


पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के उदारवादी गवर्नर सलमान तासीर की हत्या की वैश्विक निन्दा में भारतीय कलीसियाई संगठन शामिल हुए हैं। भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर बाबू जोसेफ ने उकान समाचार सेवा से कहा कि हम राजनैतिक नेता की हत्या की निन्दा करते हैं जिन्होंने अन्यायी ईशनिन्दा कानून का विरोध किया था। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या 4 जनवरी को इस्लामाबाद के एक बाजार में उनके एक अंगरक्षक ने गोली मार कर कर दी थी। हत्यारे मलिक मुमताज हुसैन कादरी ने पुलिस को बताया कि को देश के ईशनिन्दा कानून की आलोचना करने कारण उन्होंने तासीर की हत्या कर दी। फादर बाबू जोसेफ ने कहा कि हत्यारे ने एक प्रमुख राजनैतिक नेता को मौन कर दिया है जिन्होंने धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का सम्मान करनेवाले समावेशी पाकिस्तानी समाज बनाने के लिए काम किया।
कलीसियाई एकतावर्द्धक आल इंडिया क्रिश्चियन कौंसिल ने कहा कि वे पाकिस्तान के सब मानवाधिकार रक्षक कार्यकर्त्ताओं के साथ इस देश में उनकी आवाज को बुलंद करनेवाले एक व्यक्ति की मृत्यु पर मातम मना रहे हैं। कौंसिल के सचिव जान दयाल ने कहा कि ईशनिन्दा संबंधी काले कानून के खिलाफ तासीर का आजीवन विरोध रहा वह भी चरमपंथी कटटरता के मध्य भी जिसने मानवाधिकारों को कुचल दिया है। कौंसिल ने अमरीका तथा पाकिस्तान के अन्य अंतरराष्ट्रीय मित्र देशों से आग्रह किया है कि वे मानवाधिकार के रक्षकों के साथ संयुक्त हों और पाकिस्तान पर दबाव डालें ताकि ईशनिन्दा कानून को रद्द किया जा सके। कलीसियाई नेता बहुत लम्बे समय से इस बात पर जोर देते रहे हैं कि निजी हितों को पूरा करने तथा गैर मुसलमानों को प्रताडि़त करने के लिए ईशनिन्दा कानून का दुरूपयोग किया जाता रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.