2011-01-05 20:27:14

प्रजातंत्र के प्रबल समर्थक नेता स्जेतो वाह की अचानक मृत्यु पर शोक


हॉन्गकॉन्ग, 4 जनवरी, 2011 (एशियान्यूज़) कार्डिनल जोसेफ जेन जे कियुन ने प्रजातंत्र के प्रबल समर्थक नेता स्जेतो वाह की अचानक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किय है। स्जेतो की मृत्यु 2 जनवरी को अस्पताल में हो गयी।

हॉन्गकॉंन्ग के सेवानिवृत कार्डिनल ने कहा कि स्जेतो वाह " प्रजातंत्र के प्रबल समर्थक और एक ईमानदार इंसान " थे ।

कार्डिनल ने कहा कि स्जेतो वाह की मृत्यु के बाद भी उसकी आत्मा लोगों के साथ है । उन्होंने 4 जून सन् 1989 में उन्होंने लोगों को बचाने के लिये जो कुछ किया वह कभी भी बेकार नहीं जायेगा।

विदित हो कि स्जेतो ने एक काथलिक मार्टिन ली के साथ सन् 1989 के प्रजातांत्रिक आन्दोलन की अगवाई की थी।
कार्डिनल ने बताया कि स्जेतो एक ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने सदा ही सत्य के लिये अपना जीवन जीया। कार्डिनल ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक वर्ष 4 जून को तियानम्मेन चौक में मारे गये आंदोलनकर्ताओं की याद समारोह करने की परंपरा को भी जीवित रखा।

प्रजातंत्र के लिये समर्पित दिवंगत नेता की याद में 29 जनवरी को एक सभा का आयोजन किया जायेगा।

एशियान्यूज़ ने बताया कि वांग दान और वूर काइक्सी इस श्रद्धांजलि समारोह में सम्मिलित होना चाहते हैं पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि चीन सरकार उन्हें ऐसा करने की अनुमति देंगे।

प्रजातंत्र समर्थक दोनों नेताओं ने चीनी सरकार से अनुमति का निवेदन भेजा है पर अब तक उन्हें चीनी सरकार के ज़वाब का इंतज़ार है। दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें अपने नेता को श्रद्धांजलि देने की भी अनुमति नहीं देना अमानुषिक हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.