2011-01-05 20:29:07

आसिया बीबी को क्षमा देने की याचना करने वाले पंजाब गवर्नर की हत्या


पाकिस्तान, 5 जनवरी, 2011 (एशियान्यूज़)पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में मंगलवार को पंजाब प्रान्त के गवर्नर सलमान तासीर की हत्या कर दी गई।

समाचारों के अनुसार इस्लामाबाद के एक कोहसार मार्केट में गवर्नर तासीर के अंगरक्षक ने ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। उनके हत्यारे मलिक मुमताज़ हुसैन क़ादरी ने कहा है कि गवर्नर ने ईशनिन्दा कानून को "काला कानून" कहा था इसलिये उसने उनकी हत्या कर दी।

पाकिस्तान के अन्य नेताओं के विपरीत, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ सदस्य, उदारवादी नेता गवर्नर तासीर ने स्पष्ट रूप से पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून का विरोध किया था। हाल में उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी से भी निवेदन किया था कि वे ईश निन्दा कानून के तहत गिरफ्तार ख्रीस्तीय महिला आसिया बीबी को क्षमा कर उन्हें रिहा कर दें। विगत दिनों उन्होंने जेल में आसिया बीबी से भी मुलाकात की थी।

पाकिस्तान के अन्तरिम मंत्री रहमान मलिक ने हत्यारे के विषय में कहा, "उसने अपना ज़ुल्म क़बूल कर लिया तथा हमले के बाद अपनी पिस्तौल पुलिस के हवाले कर दी है।" मंत्री ने बताया कि हत्यारा पुलिस बल का सदस्य था तथा गवर्नर साहब के अंगरक्षकों में से एक था।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री तथा मानवाधिकार संगठनों ने गवर्नर तासीर की हत्या की कड़ी निन्दा की है। साथ ही अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस हत्या की व्यापक निन्दा की गई। अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हत्या की निन्दा करते हुए कहा कि सलमान तासीर ने सहिष्णुता को बढ़ावा दिया था जबकि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने गवर्नर की हत्या को 'पाकिस्तान के लिये महान क्षति' निरूपित किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.