2011-01-05 20:25:49

7 जनवरी के जन्मपर्व के पूर्व कैरो में दहशत


कैरो, 5 जनवरी, 2011 (एशियान्यूज़) नये साल मे आतंकवादी हमले में 21 लोगों के मारे जाने और 80 लोगों के घायल होने के बाद कोपटिक ईसाइयों में 7 जनवरी मनाये जाने वाले ख्रीस्तमस को लेकर दहशत है।

एशियान्यूज़ को इसकी जानकारी देते हुए पल्ली पुरोहित ने बताया कि कोपटिक पैट्रियार्क शेनाउदा तृतीय ने अब तक निर्णय किया है कि 7 जनवरी की मध्यरात्रि को त्योहार का मिस्सा पूजा बलिदान सम्पन्न किया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि नये साल पर हुए बम हमले को लेकर युवाओं में रोष है और उनका मानना है कि अन्याय सहते हुए न्याय की आशा व्यर्थ है।

2 जनवरी को कुद्ध और उग्र युवाओं ने उन धार्मिक और राजनीतिक नेताओं पर पत्थर फेंके जो पैट्रियार्क को अपनी सहानुभूति व्यक्त करने आये थे।

इस झड़प में 45 पुलिस और 27 लोग घायल भी हुए। 4 जनवरी को भी कैरो में विरोध करने वाले युवा पुलिस के साथ भिड़ गये जिसमें 12 जवान घायल हुए हैं। युवाओं का मानना है कि मिश्र की शासन व्यवस्था से उनका विश्वास उठ रहा है।

संविधान में नागरिकों का स्थान सम्मानजनक है पर इसे अब तक यथार्थ में नहीं उतारा गया है। पुरोहित ने बताया कि मिश्र देश में असमानता है।

ईसाइयों को अपने घर के बाथरूम की मरम्मत के लिये भी स्थानीय सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है मुसलमानों को अपने मसजिद बनाने के लिये भी सरकारी अनुमति नहीं चाहिये इसके ठीक विपरीत सरकार उनके लिये मसजिद बनाने के लिये आवश्यक सामान मुफ़्त में मुहैया कराती है।

उधर पैट्रियार्क ने लोगों से अपील की है कि वे शांति और अहिंसा का वातावरण बरक़रार रखें ।










All the contents on this site are copyrighted ©.