2011-01-03 19:58:10

ईश्वर का प्रेम है सबों के लिये बिना भेद-भाव के - महाधर्माध्यक्ष लेओ कोरनेलियो


भोपाल, 3 जनवरी, 2011 (उकान) भोपाल के महाधर्माध्यक्ष लेओ कोरनेलियो ने कहा कि ईश्वर हिन्दु मुसलमान, ईसाई और सबों को धर्म जाति और रंग का बिना भेद-भाव के प्यार करते हैं। महाधर्माध्यक्ष ने उक्त बातें उस समय कहीं जब भोपाल में हिन्दुओं द्वारा चलाये जा रहे आनन्दधाम नामक संस्था ने 30 दिसंबर को महाधर्माध्यक्ष लेओ कोरनेलियो और ईसाई महासभा के सदस्यों नववर्ष के पूर्व भोज दिया।
38 वर्षीया एं बनर्जी ने बताया कि 15 साल पहले उनकी 6 संतानों में से किसी ने भी उसके बुढ़ापे की लाचारी की ज़िम्मेदारी नहीं उठायी और उसे आनन्दधाम में रख दिया।
आनन्दधाम नामक यह संस्थान को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा संचालित है।कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के अध्यक्ष आर. पी. मिश्रा ने महाधर्माध्यक्ष और ईसाई प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और कहा कि इस प्रकार की मुलाक़ातों और आदान-प्रदान से दोनों समुदायों के बीच आपसी समझदारी बढ़ेगी और ग़लतफहमी दूर होगी।
संस्था के अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि यह बात गलत है कि उनका दल ईसाइयों के प्रति गुस्सा की भावना रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा विश्व एक परिवार के समान है जहाँ सबों को आपसी सद्भाव की भावना से जीवन जीना चाहिये और उनके बीच घृणा का कोई स्थान नहीं है।
अंतरकलीसियाई संगठन की महिला विंग अध्यक्षा शीला सान्तियोगो ने कहा कि प्रीति भोज का आयोजन इस लिये किया गया था ताकि आपसी समझदारी बढ़े।









All the contents on this site are copyrighted ©.