2010-12-29 12:33:12

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने सेन का मुकद्दमा लड़ने की इच्छा जताई


वरिष्ठ वकील और भाजपा सांसद डॉ. राम जेठमलानी ने मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ बिनायक सेन का मुकद्दमा लड़ने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि डॉ. सेन देशद्रोही नहीं हैं तथा उन्हें ग़लती से दोषी ठहराया गया है।
ग़ौरतलब है कि नक्सलियों की मदद के आरोप में छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने डॉ सेन को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है।
मीडिया से बातचीत में डॉ. राम जेठमलानी ने कहा, "मेरा मानना है कि मुकद्दमा बहुत कमज़ोर है और ऐसा लगता है कि बिनायक सेन को ग़लती से दोषी ठहराया गया है।" उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सेन का मुकद्दमा लड़ने के लिये उनसे सम्पर्क किया जायेगा तो वे अवश्य ही इस प्रकरण पर काम करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि डॉ बिनायक सेन को न्याय दिलाने के लिए सम्पूर्ण विश्व से आवाज़ें उठ रही हैं और इस मुकद्दमें को लड़ने में उन्हें खुशी होगी।
भाजपा की ओर से किसी प्रकार की आपत्ति के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी यह नहीं कह सकती कि वकीलों को कुछ लोगों की पैरवी नहीं करनी चाहिए।







All the contents on this site are copyrighted ©.