2010-12-27 20:18:41

फादर सावियो सुसमाचार प्रचार के लिये बनी समिति के सचिव बने


वाटिकन सिटी, 27 दिसंबर, 2010 (उकान) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सलेशियन फादर सावियो होन ताई फाईको सुसमाचार प्रचार के लिये बनी समिति का सचिव नियुक्त किया है । वाटिकन की यह महत्त्वपूर्ण समिति चीन की कलीसिया के मिशनरी कार्यों की निगरानी करती है ।
60 वर्षीय सलेशियन फादर सावियो ने वाटिकन की ओर से दिये जाने वाले इस विशेष कार्य की ज़िम्मेदारी के बारे में बताते हुए उकान समाचार को कहा कि उनकी प्रार्थना है कि ईश्वर उन्हें मदद दें ताकि वे इस दायित्व को ईश्वर के योग्य साधन बन कर पूरा कर सकें। चीनवासियो ने फादर होन की नियुक्ति का जोरदार स्वागत किया है।
विदित हो कि फादर होन संत पापा बेनेदिक्त के साथ उस समय करीबी से काम किया है जब पोप, कार्डिनल रातसिंगर के रूप में इंटरनैशनल थियोलोजिकल कमीशन के अध्यक्ष थे।
फादर सावियो ने बताया कि संत पापा सदा ही चीन की कलीसिया की विशेष चिंता किया करते थे। उन्होंने बताया कि चीन के विभिन्न सेमिनरियों में प्रोफेसर के रुप में उनका अध्यापन कार्य अपने नये दायित्व को निभाने में मददगार सिद्ध होगा।
विदित हो कि हाँगकाँग में जन्में फादर सावियो चीन प्रोविंस के सलेशियन पुरोहित हैं जिनका पुरोहिताभिषेक सन् 1982 में हुआ और बाद में वे परमधर्मपीठीय सलेशियन यूनिवर्सिटी रोम से थियोलोजी में डॉक्टेरेट की उपाधि प्राप्त की।
उन्होंने थियोलोजी में अनेक किताबें लिखीं है और काथलिक धर्मशिक्षा का चीनी भाषा में अनुवाद भी इन्हीं की देख-रेख में हुआ है। सन् 1999 ईस्वी से पोंतिफिकल अकाडमी ऑफ थियोलोजी और सन् 2004 ईस्वी से इंटरनैशनल थियोलोजिकल एसोशियेशन कमीशन के सदस्य के रूप में अपना योगदान दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.