2010-12-24 13:28:45

वाटिकन सिटीः बी.बी.सी. प्रसारण हेतु सन्त पाप बेनेडिक्ट 16 वें का सन्देश



सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 24 दिसम्बर को बी.बी.सी. के श्रोताओ के लिये क्रिसमस के उपलक्ष्य में एक विशेष सन्देश जारी किया जो इस प्रकार हैः

"विगत सितम्बर माह में, यूनाईटेड किंगडम की अपनी चार दिवसीय यात्रा का सस्नेह स्मरण करते हुए, आज एक बार फिर, आप सबको सम्बोधित करने तथा ख्रीस्त जयन्ती के उपलक्ष्य में चारों दिशाओं के श्रोताओ के प्रति शुभकामनाएँ अर्पित करने का अवसर पाकर मैं अत्यधिक हर्षित हूँ। हमारे विचार इतिहास के एक खास क्षण की ओर अभिमुख होते हैं जब ईश्वर की चुनी हुई प्रजा, इसराएल की सन्तान, गहन अपेक्षा एवं आकाँक्षा में जीवन यापन कर रही थी। वे उस मसीह की प्रतीक्षा कर रहे थे जिसकी प्रतिज्ञा प्रभु ईश्वर ने की थी। मसीह की कल्पना उन्होंने एक महान नेता के रूप में की थी जो उन्हें विदेशियों के दमन चक्र से मुक्ति दिला कर स्वतंत्र कर सकता था।

ईश्वर सदैव अपनी प्रतिज्ञा के प्रति निष्ठावान रहते हैं किन्तु प्राय़ः इन प्रतिज्ञाओं को पूरा करने के तरीके हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं। बेथलेहेम में जन्मा बालक सचमुच अपने साथ मुक्ति लाया था किन्तु यह मुक्ति केवल उस युग एवं उस स्थल के लोगों के लिये ही नहीं थी, वे सम्पूर्ण विश्व एवं सम्पूर्ण इतिहास के लोगों के मुक्तिदाता थे। प्रभु येसु मसीह द्वारा लाई गई मुक्ति, सैन्य शक्ति से अर्जित, राजनैतिक स्वतंत्रता नहीं थी अपितु येसु ख्रीस्त ने हमेशा के लिये मृत्यु का विनाश कर दिया तथा क्रूसपर अपनी शर्मनाक मृत्यु से जीवन को पुनर्प्रतिष्ठापित किया। और, जैसे निर्धनता एवं अन्धकार में, सांसारिक सत्ताओं के क्रेन्द्रों से दूर, उन्होंने जन्म लिया वे और कोई नहीं बल्कि स्वयं ईश्वर के पुत्र थे। हमारे प्रेम के ख़तिर उन्होंने अपने आप पर हमारी मानव स्थिति, हमारी मानवीय दुर्बलताओं तथा हमारी कमज़ोरियों को ग्रहण किया तथा हमें उस मार्ग पर अग्रसर किया जो जीवन की परिपूर्णता तक ले जाता है। आज, क्रिसमस के उपलक्ष्य में, जब हम अपने हृदयों में इस महान रहस्य पर चिन्तन करते हैं, ईश्वर की दयालुता के लिये हम आभार व्यक्त करें तथा अपने इर्द गिर्द रहनेवालों में आनन्दपूर्वक यह शुभसमाचार प्रसारित करें कि ईश्वर हमें उन सब बोझों से मुक्ति दिलाते हैं जिनसे हम दबे हुए हैं: वे हमें आशा प्रदान करते, वे हमें जीवन दान देते हैं।

स्कॉटलैण्ड, इंगलैण्ड एवं वेल्स के प्रिय मित्रो तथा विश्व भर के अँग्रेज़ी भाषा भाषियो, मैं चाहता हूँ कि आप सब यह जान लें कि इस पवित्र अवधि के दौरान मैं आप सबको अपनी प्रार्थनाओं में याद करता हूँ। मैं आपके परिवारों एवं आपके बच्चों के लिये प्रार्थना करता हूँ, उन सबके लिये जो रोग ग्रस्त हैं तथा उन सबके लिये भी मैं प्रार्थना करता हूँ जो किसी भी प्रकार की कठिनाई से गुज़र रहे हैं। वयोवृद्धों तथा अपने जीवन की सन्ध्या तक पहुँचनेवालों के लिये मैं विशेष प्रार्थना करता हूँ। मैं, राष्ट्रों की ज्योति, ख्रीस्त से याचना करता हूँ कि वे आपके जीवन के अंधकार को हर लें तथा आप सबको शान्ति एवं आनन्द से परिपूर्ण क्रिसमस महापर्व की कृपा प्रदान करें। आप सबको प्रभु की आशीष मिले।"








All the contents on this site are copyrighted ©.