2010-12-23 12:11:20

मुम्बईः हिन्दु चरमपंथियों ने क्रिसमस गायकों पर किया हमला


भारत के कलीसियाई नेताओं ने मुम्बई में क्रिसमस गायकों के विरुद्ध हिन्दु चरमपंथियों के आक्रमण की निन्दा की है।

22 दिसम्बर को, न्यू लाईफ चर्च के पास्टर ऐलन सालीन्स ने ऊका समाचार को बताया कि विगत सप्ताहान्त, मुम्बई के वरली उपनगर में, रात्रि के लगभग नौ बजे, 25 ख्रीस्तीय युवाओं का दल पारम्परिक क्रिसमस गीतों का प्रदर्शन कर रहा था कि उसी समय हिन्दु राष्ट्र सेना के कुछ उग्रवादियों ने समारोह को भंग कर डाला। उन्होंने ख्रीस्तीय युवाओं पर आक्रमण किया तथा उनमें से दो का अपहरण भी किया।

पास्टर सालीन्स ने बताया कि जब सैकड़ों दर्शक क्रिसमस के गीत सुन रहे थे तब उक्त हिन्दु दल के नेता धनंजय देसाई ने दो युवाओं को पकड़ लिया तथा मांग की कि गायन समारोह तुरन्त बन्द किया जाये। देसाई ने एक गायक से प्रश्न भी किया कि वे येसु पर परचियाँ क्यों बाँट रहे थे तथा ख्रीस्तीय धर्म के परित्याग के लिये पैसे देने की भी पेशकश की। किन्तु ख्रीस्तीय युवा के नकारात्मक उत्तर से वह क्रुद्ध हो गया तथा अपने सैल फोन पर बात करने लगा जिसके तुरन्त बाद तीन मोटर गाड़ियों पर सवार कुछ उग्रवादी घटनास्थल पर पहुँच गये।

पास्टर ने बताया कि उग्रवादियों ने ख्रीस्तीय युवाओं की पिटाई की, उनके कपड़े फाड़ डाले तथा दो युवाओं को अपनी कार में घसीट ले गये। इन दो युवाओं को वे पुलिस स्टेशन ले गये और शिकायत कर दी कि कुछ हिन्दु उग्रवादियों ने उनपर आक्रमण कर दिया था।

महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अब्राहम मथाय ने कहा है कि उन्होंने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि वे उन पुलिस अफसरों पर सख़्त कार्रवाई करें जिन्होंने केवल चेतावनी देकर हमलावरों को छोड़ दिया है।

मुम्बई में काथलिक सैक्यूलर फोरम के महासचिव जो डायस ने ऊका समाचार से कहा कि हिन्दु चरमपंथी दल ख्रीस्तीयों को इसलिये हिंसा का निशाना बनाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी कभी भी बदला नहीं लेते। उन्होंने कहा कि इसी कारण चरमपंथी अपना राजनैतिक मतलब पूरा कर लेते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.