2010-12-22 12:21:48

साप्ताहिक आम दर्शन के अवसर पर दिया गया सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की धर्मशिक्षा


क्रिसमस से पहले इन आखिरी दिनों में, कलीसिया हमें मसीह के जन्म के रहस्य पर चिन्तन तथा उनकी उपस्थिति के वरदान को ग्रहण हेतु आमंत्रित करती है, जो मानवता की गहन आशाओं एवं आकांक्षाओं की परिपूर्णता है। हम योसफ एवं मरियम के दिलों में परिपूर्ण प्रशान्त आनन्द में भागीदार बनते हैं, साथ ही उनके आनन्द में भी जिन्होंने, इम्मानुएल अर्थात् ईश्वर हमारे साथ हैं यानि, प्रतिज्ञात मुक्तिदाता का, पहले पहल स्वागत किया। हमारी देह ग्रहण कर प्रभु ने हमें हमारे प्रथम माता पिता के पापों से मुक्त किया; और अब वे हमसे अनुरोध करते हैं कि हम उनके समान बने, उनकी आँखों से विश्व को देखें तथा अपने हृदयों को उनकी अपार भलाई एवं असीम दया से रूपान्तरित होने दें। मेरी मंगल कामना है कि इस क्रिसमस पर शिशु येसु हम सब को उनके आगमन के लिये आध्यात्मिक रूप से तैयार पायें। इन दिनों परिवारों में तैयार की जानेवाली पारम्परिक क्रिसमस गऊशाला, आनेवाले प्रभु के प्रति हमारी प्रतीक्षा का एक स्पष्ट संकेत है। बच्चों एवं वयस्कों में समान रूप से आश्चर्य को उत्पन्न करनेवाली गऊशाला हमें ईश पुत्र के देहधारण में प्रकाशित ईश्वर के प्रेम के रहस्य के निकट ले जाये। पवित्र कुँवारी मरियम एवं सन्त योसफ से हम निवेदन करें ताकि नवीकृत आनन्द एवं कृत्तज्ञ भाव से, इस महान रहस्य पर चिन्तन हेतु वे हमारी मदद करें।"

इतना कहकर सन्त पापा ने विभिन्न भाषाओं में शुभकामनाएँ अर्पित की तथा सभी पर प्रभु की शान्ति का आह्वान कर सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.