2010-12-21 12:57:58

इन्दौरः इन्दौर धर्मप्रान्त काश्मीरी शरणार्थियों की सेवा में एकजुट


इन्दौर धर्मप्रान्त, जम्मू काश्मीर में अनवरत जारी हिंसा से पलायन कर इन्दौर पहुँचे, शरणार्थियों की सहायता कर रहा है।

बताया जाता है कि दिसम्बर 15 से लगभग 60 शरणार्थी परिवार इन्दौर शहर के परिसर में अस्थायी तम्बुओं में आ बसे हैं।

18 दिसम्बर को इन्दौर धर्मप्रान्त के सामाजिक सेवा समाज ने कम से कम 20 दिनों तक शरणार्थियों को चावल, दाल एवं तेल बाँटने की योजना आरम्भ की।

ऊका समाचार को, काश्मीर के मुसलमान शरणार्थी गुलाम रसुल शाह ने बताया कि इन्दौर के काथलिक धर्मानुयायी उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अजनबी जगह पर वे मदद के लिये कई दलों के पास गये थे किन्तु केवल काथलिकों ने उनकी व्यथा को समझा तथा उनकी मदद की।

शाह ने बताया कि जम्मू काश्मीर में अनवरत जारी हिंसा ने उनसे उनकी जीविका के साधन छीन लिये हैं तथा अपने परिवारों को भुखमरी से बचाने के लिये उन्होंने वहाँ से पलायन किया है।

शाह ने बताया कि इन्दौर में शरण पाने से पूर्व लगभग सभी परिवार बारामुल्ला ज़िले में शॉल बनाने के काम में लगे थे किन्तु निरन्तर जारी हिंसा एवं आये दिन के करफ्यु से उनका धन्धा ही ठप्प पड़ गया था।

इन्दौर धर्मप्रान्त में सामाजिक सेवा समाज के निर्देशक फादर साईमन राज ने कहा कि शरणार्थियों के पास खाने के लिये कुछ नहीं था। उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन पर सभी शरणार्थियों का पंजीकरण करवा दिया जा चुका है तथा कुछ सप्ताहों के लिये कलीसिया द्वारा संचालित संस्थाएँ शरणार्थियों को भोजन एवं अन्य प्राथमिक आवश्यकताएँ उपलब्ध करायेंगी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के समय हमारा नैतिक कर्त्तव्य है कि हम अपने ज़रूरतमन्द भाई की मदद करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.