2010-12-17 12:54:33

हैदराबादः विद्यार्थियों ने ख्रीस्तीय कॉलेज पर हमला किया


हैदराबाद में मॉन्टफोर्ट ब्रदर्स द्वारा संचालित काथलिक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने, प्रबन्धकों पर, धर्म पालन की स्वतंत्रता न प्रदान करने का आरोप लगाकर महाविद्यालय पर हमला किया।

गुरुवार को हैदराबाद के लिटिल फ्लावर जूनियर कॉलेज के छात्रों ने कॉले्ज के फरनीचर तोड़ डाले तथा प्रबन्धकों के विरुद्ध नारे लगाये। उनका आरोप है कि महाविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हें काले कपड़े पहने से रोका जो एक धार्मिक चिन्ह माना जाता है।

ग़ौरतलब है कि केरल में एक लोकप्रिय मन्दिर में तीर्थयात्रा करने वाले पुरुष त्याग एवं तपस्या के चिन्ह रूप में काले कपड़े पहनते हैं तथा दाढ़ी बढ़ाते हैं।

बताया जाता है कि हमलों के लिये विद्यार्थियों ने भारतीय जनता पार्टी की विद्यार्थी शाखा से सम्पर्क किया जिसने हमलों को अन्जाम दिया।

कॉलेज के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि कुछेक विद्यार्थियों को कॉलेज कक्षाओं में अनुपस्थित रहने के कारण परीक्षा देने से मना कर दिया गया था उसी के बदले में कुछ विद्यार्थियों ने हमले किये।

कॉलेज के प्राचार्य ब्रदर एन्तोनी रेड्डी ने बताया कि दण्डित विद्यार्थियों की उपस्थिति 20 प्रतिशत से भी कम थी इसलिये उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा सकता था। उन्होंने कहा कि उक्त विद्यार्थियों की याचिका शिक्षा बोर्ड के सिपुर्द की जायेगी जो उनके प्रकरणों पर अपना निर्णय देगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.